VIDEO: विराट कोहली से मिलने मैदान पर घुस आया फैन, देखिए क्या रहा कप्तान का रिएक्शन

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 112 पर सिमट गए। इसके बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी, तो एक फैन कप्तान विराट कोहली से मिलने के लिए सारी सिक्योरिटी तोड़कर स्टेडियम के भीतर पहुंच गया।

विराट कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

आपने कई बार मैदान पर सिक्योरिटी तोड़कर फैंस को घुसते और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलते देखा होगा। ऐसा ही कुछ हुआ भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में। जब कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे, तभी एक फैन मोटेरा स्टेडियम की सिक्योरिटी को तोड़ते हुए उनसे मिलने के लिए मैदान के अंदर घुस आया।

लेकिन कप्तान कोहली उस फैन को देखकर पीछे हटने लगे। हालांकि मैदान पर पहुंचने के बाद यह फैन किसी खिलाड़ी के टच में नहीं आ पाया। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में फैन का इस तरह से सिक्योरिटी को गच्चा देकर प्रवेश करना यकीनन हैरान करने वाली बात रही।

112 पर सिमटा इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के टॉस हारने पर जरुर सभी को निराशा हुई, क्योंकि माना जा रहा था कि टॉस जीतने वाली टीम के पास एडवांटेज रहेगा।

लेकिन मैदान पर कुछ और ही हुआ। दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ी भारत के स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने जरा भी नहीं टिक सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते नजर आए। अक्षर ने अपने करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल लेते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए और इशांत शर्मा के खाते में 1 विकेट आया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 112 के स्कोर पर ही सिमट गई।

भारत का स्कोर 99-3

विराट कोहली

इंग्लैंड की टीम 112 के स्कोर पर ही सिमट गई और फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जैसा की माना ही जा रहा था की पिंक बॉल टेस्ट का तीसरा सेशन मुश्किल होने वाला है, वैसा ही हुआ। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 11, चेतेश्वर पुजारा 0 और विराट कोहली 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि मैदान पर टिके रहे हिटमैन रोहित शर्मा और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल ली है। वह अभी क्रीज पर 57 रन बनाकर बने हुए हैं और उनका साथ देने के लिए अजिंक्य रहाणे 1 के स्कोर पर मैदान पर हैं। भारत का स्कोर पहले दिन के अंत में 99-3 का रहा।

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट