IND vs ENG: जीत के बाद विराट कोहली ने इस विदेशी खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय

author-image
Aditya Tiwari
New Update
विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच खेला. जिसमें भारतीय टीम ने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा 7 विकेट से कर लिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया. जबकि अपने बल्लेबाजी की सफलता के पीछे इस विदेशी खिलाड़ी को श्रेय दिया.

जीत पर बोले कप्तान विराट कोहली

publive-image

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है. उसके बाद बल्ले से भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरा जोश दिखाया. जिसके बारें में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि

" हमारे लिए एक अच्छा खेल है. मुझे लगता है कि हमने उन सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किए जो हम करना चाहते थे, विशेष रूप से पहली पारी में गेंद के साथ. आखिरी पांच में केवल 34 रन खर्च करना बहुत ही स्मार्ट गेंदबाजी रही है. विशेष रूप से सुंदर को जो की बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया."

उन्होंने आगे कहा कि

" दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर था, गेंद थोड़ी कम उछली. शायद इसी वजह से बहुत सॉर्ट गेंदबाजी की गई. मैंने वह करने की कोशिश की जो मैं कर सकता हूं. ईशान किशन ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की, उसकी बल्लेबाजी ने खेल को विपक्ष से दूर कर दिया. पदार्पण मैच में ईशान ने बेहतरीन पारी खेली."

ईशान किशन पर भी बोले कप्तान कोहली

Team India

युवा खिलाड़ी ईशान किशन के बारें में बोलते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि

"जब आप आईपीएल में खेलते हो तो आपका सामना बेहतरीन गेंदबाजों से होता है. हमने ईशान को  बेहतरीन गेंदबाजों के सामने बड़े छक्के लगाते हुए  देखा है. वह जानता था कि वह गेंद को अच्छी तरह से मार रहा था. आज ईशान और मेरी साझेदारी टीम के लिए काफी बेहतर साबित हुई. आज मुझे मूल बातों पर ध्यान केंद्रित करना पड़ा."

एबी डिविलियर्स और अनुष्का शर्मा पर बोले विराट कोहली

अपने दोस्त एबी डिविलियर्स और पत्नी अनुष्का शर्मा के बारें में बोलते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि

"मैंने हमेशा टीम के लिए बेहतर करने में गर्व महसूस किया है, इसलिए मैं अपनी 70 रनों की पारी से ज्यादा अपनी टीम के जीत से खुश हुं. आज मैंने गेंद पर नजर रखी. टीम प्रबंधन ने मुझसे चीजों के बारे में बात की. अनुष्का यहां हैं इसलिए वह मेरे बारे में भी सोचती रहती हैं. और मैंने इस खेल से पहले एबी डिविलियर्स के साथ एक विशेष बातचीत की और उन्होंने मुझे सिर्फ गेंद देखने के लिए कहा. तो मैंने किया!"

"हार्दिक को भी श्रेय जाता जो की हमारे लिए खेल में कम से कम 3 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. अगले 6 से 8 महीने की अवधि के लिए उसने वादा किया है कि वह ऑलराउंडर होने के लिए सब कुछ करने जा रहा है, जिसकी टीम को तीनों प्रारूपों में जरूरत है. वह हर समय टीम के लिए खेलते हैं और इस तरह के खिलाड़ी अनमोल होते हैं. इंग्लैंड ने दिखा दिया कि वे पहले मैच में कितने अच्छे हैं, इसलिए आपको पेशेवर होना होगा और काम ठीक से पूरा करना होगा। यही हमने आज रात किया."

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम एबी डिविलियर्स