बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऑस्ट्रेलिया मिट्टी में मिलाएंगे रिकी पोंटिंग का नाम

Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 में सभी की नजरें धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होगी। IND vs AUS टेस्ट सीरीज में उनके पास रिकी पोंटिंग का नाम ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी मिलाने का मौका होगा....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIRAT KOHLI

न्यूजीलैंड में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। वह 22 नवंबर से पर्थ में एक्शन में नजर आएंगे। IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किंग कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से फैंस का दिल दुखाया है। विराट कोहली के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का ये रिकॉर्ड तोड़ने उनका नाम मिट्टी में मिलाने का मौका होगा...

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली 

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मुकाबले में 350 रन बना लेते हैं तो वह महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। किंग कोहली रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली 538 इंटरनेशनल मैच की 601 पारियों में 27134 रन बना चुके हैं। जबकि रिकी पोंटिंग के नाम 560 मैच की 668 पारियों में 27483 रन दर्ज हैं। 

विराट कोहली पर होगी सबकी नजरें 

Virat Kohli ने 15 महीनों से नहीं खेली कोई बड़ी पारी

पिछले 15 महीने से विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी शतक जुलाई 2023 में जड़ा था। इसके बाद वह सिर्फ दो ही अर्धशतक जमा पाए हैं। साल 2024 में छह टेस्ट मैच की 12 पारियों में उनके बल्ले से 22.72 औसत से 250 रन निकले। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। ऐसी फॉर्म के बाद विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे इतने रन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने तीन मुकाबलों की छह पारियों में सिर्फ 93 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकले। इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दो मैच में वह 99 रन बनाने में कामयाब हुए थे। इसलिए अब भारतीय फैंस की बॉर्डर गवसर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली पर नजरें होंगी। मालूम हो कि बीते दिनों से रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा IND vs AUS टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर होगी। 

यह भी पढ़ें: अब तक के सबसे जिद्दी कोच हैं गौतम गंभीर, इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जय शाह से करने जा रहे हैं दुश्मनी

यह भी पढ़ें: दादागिरी पर उतरा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में जय शाह को बड़ा कदम उठाने पर किया मजबूर

Ricky Ponting border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli