6,6,6,6,6,6.... इस महिला क्रिकेटर ने किया वो, जो विराट कोहली भी कभी नहीं कर पाए, टी20 में 150 रन ठोक चौंकाया

Published - 10 Nov 2024, 07:07 AM

Virat Kohli

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग में एक महिला खिलाड़ी ने रिकॉर्ड पारी खेली है। इससे पहले महिला बिग बैश लीग में कोई भी खिलाड़ी ऐसी पारी नहीं खेल पाया था, लेकिन शायद क्रिकेट को इसीलिए अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है।

महिला बिग बैश लीग में इस खिलाड़ी ने जो पारी खेली है आज तक वैसी पारी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं खेल पाए हैं। महिला बिग बैश लीग के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने 150 रन का स्कोर बनाया है जो कि अपने आप में बड़ी चीज है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में….

यह भी पढ़िए- टी20 फॉर्मेट से BCCI ने की गौतम गंभीर की छुट्टी, VVS नहीं शुभमन गिल के इस करीबी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

विराट कोहली से आगे निकली ये महिला क्रिकेटर

Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया में इस समय महिला बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में हौबार्ट हरीकेन्स की तरफ से खेलते हुए लिजेल ली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी इस रिकॉर्ड पारी को देख हर कोई हैरान नजर आया तो वहीं उनके आगे हर गेंदबाज परेशान नजर आ रहा था। लिजेल ली ने आतिशी बल्लबाजी करते हुए टी20 मुकाबले में 150 नाबाद रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने केवल 75 गेंदों का सामना किया। आपको बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) आजतक टी20 में 150 रनों की पारी नहीं खेल पाए हैं।

WBBL में आया लिजेल ली का तूफान

महिला बिग बैश लीग के 21वें मुकाबले में हौबार्ट हरीकेन्स और पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने सामने थीं। हौबार्ट हरीकेन्स की तरफ से खेलते हुए लिजेल ली ने पर्थ स्कॉचर्स के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 75 गेंदों में नाबाद 150 रन ठोक डाले। आपको बता दें महिला बिग बैश लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 150 रनों की पारी खेली हो। लिजेल ली की इस शानदार पारी को जिस क्रिकेट प्रेमी ने देखा वो उनका दीवाना हो गया। उनकी ये इनिंग विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों के लिए भी चौंका देने वाली है।

हौबार्ट हरीकेन्स ने जीता मुकाबला

हौबार्ट हरीकेन्स की टीमने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लिजेल ली के 150 रनों की बदौलत 3 विकेट खोकर 203 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लबाज सोफी डिवाइन अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गई। हौबार्ट हरीकेन्स के गेंदबाजों ने पर्थ स्कॉचर्स के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया और 131 रनों पर उनकी पारी समेट दी। हौबार्ट हरीकेन्स ने 72 रनों से इस मुकाबले में जीत हासिल की।

यह भी पढ़िए- विराट कोहली के संन्यास लेने की हर वक्त दुआ मांग रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द से जल्द हथियाना चाहता है उनकी जगह

Tagged:

Hobart Hurricanes WBBL 2024 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.