Virat Kohli और ग्लेन मैक्सवेल के बीच पड़ी फूट, IPL 2025 से पहले एक-दूसरे के खिलाफ उगला जहर, ब्लॉक कर जताई नाराजगी
Published - 30 Oct 2024, 05:43 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैकएवले के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलने वाले ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल के दौरान एक-दूसरे के साथ खूब मौज-मस्ती करते दिखाई देते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ग्लेन मैक्सवेल का नाम विराट कोहली की ब्लॉक लिस्ट में मौजूद था। इस बात का खुलासा खुद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। आइए जानते हैं कि क्या है वो वजह जिसके चलते किंग कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था….
Virat Kohli की ब्लॉक लिस्ट में मौजूद थे ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले चार साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में अपने खेमे में शामिल किया था। बता दें कि विराट कोहली अनुरोध के बाद ही आरसीबी ने उन पर दांव खेला था।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी किताब में बताया है कि आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद उनका पंजाब किंग्स से बाहर होना तय था। लेकिन फिर उस साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल से कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें नीलामी में खरीद सकती है। हालांकि, उस समय किंग कोहली के ग्लेन मैक्सवेल के साथ रिश्ते कुछ खास नहीं थे।
इस वजह से किया था विराट कोहली ने ब्लॉक
LiSTNR Sport पॉडकास्ट पर बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बताया कि जब वह आरसीबी से जुड़े थे तो विराट कोहली ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर रखा था। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा की,
“जब मैं आरसीबी में आया तब विराट पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे मैसेज किया था। जब मैं आईपील में सीजन से पहले लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प में आया तो मैंने कोहली को इंस्टाग्राम पर खोजा, लेकिन वो मिले नहीं। मैं हैरान था। तभी मुझे किसी ने बताया कि अगर कोहली तुम्हें सर्च में नहीं मिल रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्होंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है।”
“इसके बाद मैं कोहली के पास गया और पूछा कि क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है? कोहली ने कहा हां, शायद इसलिए क्योंकि आपने टेस्ट मैच में मेरा मजाक उड़ाया था। फिर मैंने कहा ठीक है अब अनब्लॉक करो। इसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए।”
2017 में हुई थी विराट-मैक्सवेल की टक्कर
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरा किया था, जिसका तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया। भिड़ंत के पहले दिन फील्डिंग करते हुए विराट कोहली के कंधे पर चोट आ गई और वह दर्द में नजर आए। इस चोट की वजह से उन्हें धर्मशाला में हुआ चौथा मैच मिस करना पड़ा।
हालांकि, जब तीसरे दिन कंगारू टीम फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो ग्लेन मैक्सवेल कंधा पकड़कर विराट कोहली का मजाक उड़ाते दिखे। उनकी ये हरकत किंग कोहली को पसंद नहीं आई और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर