IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंपनी है। इसके लिए सभी फ्रेंजाईजी को 31अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है। कुछ ही समय में रिटेन खिलाड़ियों के नाम सामने आ जाएंगे। कुछ टीमें ऐसी है, जिन्होंने अपनी लिस्ट फाइनल कर ली है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) का नाम सबसे ऊपर है। हैदराबाद के पास 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ये टीम रिटेन करने में ज्यादा समय नहीं लगाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो इन खिलाड़ियों पर SRH ने मोहर भी लगा दी है।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में RCB करने जा रही है इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, इन 3 खूंखार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी में करेगी शामिल
इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी SunRisers Hyderabad
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब अपने नाम करने से एक कदम दूर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18वें सीजन में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है। इस टीम के पास पांच ऐसे धुरंधर है जिन्होंने पिछले सीजन में तहलका मचा दिया था। इन खिलाड़ियों ने अकेले दम पर ही अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। जिन खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने जा रही है उसमें सबसे पहला नाम पैट कमिंस (Pat Cummins) का है। कमिंस की कप्तानी में ही हैदराबाद ने पिछले सीजन के फाइनल में प्रवेश किया था। उनके अलावा एसआरएच ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और स्टार ऑलराउंडर हेनरीक क्लासेन को रिटेन कर सकती है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।
IPL 2024 में अलग रंग में दिखी थी हैदराबाद
हैदराबाद के लिए पिछला आईपीएल (IPL) सीजन इस फ्रेंचाईजी के लिए अभी तक का सबसे यादगार सीजन रहा था। पूरी टीम 2024 में बेखोफ होकर खेली थी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने मिलकर अपनी टीम को कई मुकाबलों में अकेले ही जीत दिलाई थी। अभिषेक शर्मा ने 204.21 और ट्रेविस हेड ने 191.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को शिकस्त दी थी लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
इन दिन होगा ऑक्शन का आयोजन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर महीने के आखिर में होगा। ये मेगा ऑक्शन करीब 2 दिनों तक चलेगा, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगने की उम्मीद है। वहीं, ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक बोर्ड को अपनी रिटेंशन लिस्ट देनी है। सभी टीमों के पास इस बार अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है।