इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक
टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के साथ दो-दो हाथ कर रही है तो दूसरी भारत में रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं. टीम से बाहर चल रहे युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. रजत ने हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. रतज पाटीदार ने 102 में 159 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.
पिछली 15 पारियों में फ्लॉप रहे रजत पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के बल्ले से सही समय पर शतक आया है. इस साल दिसंबर में मैगा ऑक्शन होना है. जिसमें फ्रेंचाइजियां उन पर बड़ा दाव लगा सकती है. पिछले पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी का हिस्सा थे. इस दौरान उनके बल्ले 3 मैचों की 6 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं निकला. 44 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इसके अलावा टेस्ट में भारत के खिलाफ 3 मैच खेले. जहां उनके बल्ले 6 पारियों में 10.50 की औसत से 63 रन ही निकले. वहीं 1 वनडे मैच भी खेला. जिसमें सिर्फ 22 रन बनाए.