CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. फैंस हर साल की तरह 18वें सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, आगामी सीजन से पहले इस साल बड़ी नीलामी होनी है. जिस पर फ्रेंचाइडिया अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मुंह मांगी कीमत चुका सकती है. वही इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ऑल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से काफ प्राभावित किया. ऐसे में GT-MI और CSK के बीच इस भारतीय खिलाड़ी को खरीदने को लेकर मेगा ऑक्शन में जंग देखने को मिल सकती है.
GT-MI और CSK इस खिलाड़ी पर खेल सकती हैं बड़ा दांव
IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस साल दिसबंर में होना है. बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन ऑफिशियली डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया गया है. सुत्रों की मानें तो दुंब में दिसंबर के पहले सप्ताह में मेगा ऑक्शन आयोजित कराए जा जा सकते हैं, इससे पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है.
वहीं दूसरी ओर सभी आपीएल फ्रेचाइजियों की नजर शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर होगी. TOI के सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar) पर GT-MI और CSK नीलामी में खरदीने में दिलचस्पी दिखा सकती है. इसका फायदा सुंदर को मिल सकता है.
CSK, MUMBAI INDIANS AND GUJARAT TITANS have shown interest in Washington Sundar for IPL 2025. (TOI). pic.twitter.com/ECcQtjWgJ2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2024
वाशिंगटन सुंदर GT-MI और CSK के लिए क्यों हैं खास?
भारतीय ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar) की मांग मेगा ऑक्शन में क्यों देखने मिलेगी. आईपीएल फ्रेंचाइजियों की पूरी कोशिश रहेगी कि सुंदर को अपनी टीम में शामिल किया जाए. यह अपने आप में एक बड़ा सवाल होगा. इसके पीछे टीमों की सोच यह रह सकती है कि उनका मौजूदा फॉर्म शानदार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए 7 विकेट भी अपने नामि किेए. जबकि फिनिशनर के रुप में ठीक ठाक बैटिंग करने का माद्दा भी रखते हैं.
GT-MI और CSK उन्हें खरीदने के लिए एडी चोटी का दम लगा सकता है. चेन्नई का इतिहास रहा है कि वह ऑल राउंडर्स पर खरीदने में दिलचस्पी दिखाती है. जबकि मुंबई में हार्दिक पांड्या ऑल राउंडर के रूप में खेल रहे हैं. लेकिन, पिछले साल फ्लॉप साबित हुए. वहीं गुजरात सुंदर को शामिल कर अपने स्क्वाड को मजबूत करना चाहेंगी.
बड़ी नीलामी में मिल सकते हैं इतने करोड़
वाशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar) की नीलामी में लॉटरी लग सकता है. साल 2022 आईपीएल नीलामी में सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹8.75 करोड़ में खरीदा था. फ्रेंचाइजी उन्हें आगामी सीजन से पहले रिटेन नहीं करती है और वाशिंगटन बड़ी नीलामी का हिस्सा बनते हैं तो उन पर पैसों की बरसात हो सकती है.
उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियां 10 से 12 करोड़ पीछा कर सकती है. अगर, GT-MI और CSK सुंदर को इतने में खरीदने में सफल रहती है तो बुरा विकल्प नहीं कहा जा सकता है. इसे एक अच्छी खरीद कह सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में 60 से ज्यादा मैच खेले हैं. इस दौरान 37 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.