Harbhajan Singh: 31 अक्टूबर तक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ जाएगी। बोर्ड ने सभी टीमों को इसी दिन तक अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए कहा है। फ्रेंचाईजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, ये देखने के लिए हर कोई बेताब है।
रिटेंशन को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें इस बार डीसी रिटेन कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में RCB करने जा रही है इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, इन 3 खूंखार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी में करेगी शामिल
Harbhajan Singh ने लिए इन पांच खिलाड़ियों के नाम
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिटेंशन लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का होना चाहिए। ऋषभ पंत के रिटेंशन को लेकर हरभजन सिंह ने स्पष्ट रूप से अपनी राय देते हुए कहा, ''अगर मैं दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट टीम में होता तो ऋषभ पंत का नाम पहले रखता।''
इसके बाद उन्होंने उन 4 और खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें इस बार डीसी रिटेन करने वाली है। पंत के बाद हरभजन सिंह ने दूसरा नाम अक्षर पटेल (Axar Patel) का लिया। वहीं तीसरे, चौथे और पांचवे नाम के लिए उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल मार्श को चुना।
Rishabh Pant को रिलीज कर सकती है Delhi Capitals
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिल्ली कैपिटल्स के सबसे पहले रिटेंशन के लिए ऋषभ पंत का नाम सुझाया है लेकिन पंत को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि, दिल्ली इस बार उन्हें रिलीज कर सकती है। उनकी जगह नए कप्तान के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चर्चाएं जोरों पर हैं।
हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पंत आईपीएल के स्टार बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन में उन्होंने डीसी के लिए 13 मुकाबलों में 446 रन बनाए थे। वहीं ओवरऑल पंत 111 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 3284 रन दर्ज हैं।
DC को अपने पहले खिताब की उम्मीद
आईपीएल के 17 सीजन में दिल्ली एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार टीम को पहली खिताबी जीत की उम्मीद है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से एक कदम दूर रह गई थी। हालांकि इस बार ये टीम कोई भी मौका नहीं गवाना चाहेगी।
यह भी पढ़ेंः Mohammed Shami से हुई इतनी बड़ी गलती, फैंस और BCCI से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, सामने आई वजह