4 खिलाड़ी जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक लगाया है दोहरा शतक

author-image
Sonam Gupta
New Update
पृथ्वी शॉ-विजय हजारे

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड के साथ बेहद रोमांचक टेस्ट सीरीज खेल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे भी बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में बल्लेबाज एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुदुच्चेरी के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की है। अब तक भारतीय इतिहास में विजय हजारे टूर्नामेंट में सिर्फ 4 ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इसमें शतक लगाया हो।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है।

 ये 4 खिलाड़ी विजय हजारे में लगा चुके हैं दोहरे शतक

4- पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ-शतक

मुंबई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पुदुच्चेरी के सामने बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए दोहरा शतक लगाया।

शॉ ने 152 गेंदों पर 227 रनों की अद्भुद पारी खेली। बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 31 चौके और 5 छक्के भी लगाए। शॉ के अलावा उनके टीम के सूर्यकुमार यादव ने भी 133 रनों की कमाल की पारी खेली। शॉ की बल्लेबाजी कमाल की थी और अब चारों तरफ उनकी चर्चा चल रही है।

पृथ्वी की इस पारी ने मानो मुंबई की जीत को सुनिश्चित कर दिया है। बताते चलें, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। लेकिन यदि घरेलू क्रिकेट में वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो उन्हें जल्द ही वापसी का मौका भी मिल सकता है।

3- संजू सैमसन

विजय हजारे

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का। इस बल्लेबाज ने 2019 में गोवा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 212 रनों की पारी खेली थी। सैमसन की उस पारी ने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया था।

वैसे तो संजू सैमसन ने भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में जिम्बाव्बे के खिलाफ खेला था। लेकिन इसके बाद वह टीम से ड्रॉप हो गए थे। लेकिन जब सैमसन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छी पारियां खेली, तो उन्हें एक बार फिर भारत की टी20आई टीम में भी शामिल किया गया था।

हालांकि ये बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से उस वक्त किसी को प्रभावित नहीं कर सका और ड्रॉप हुआ। इसके बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन एक बार फिर वह फ्लॉप रहे। बताते चलें, सैमसन ने भारत के लिए अब तक 7 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 83 रन बनाए हैं।

3- यशस्वी जायसवाल

विजय हजारे

भारत के उभरते सितारे मुंबई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। जायसवाल ने 2019 में ही झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 203 रनों की पारी खेली थी।

उस पारी के बाद यशस्वी ने मानो एक नई पहचान बनाई थी। जायसवाल एक बेहद प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज हैं। घरेलू स्तर पर अच्छी बल्लेबाजी करने के अलावा जायसवाल प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली अंडर-19 विश्व कप में सबसे अधिक बल्लेबाज बने थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।

जायसवाल ने अब तक 15 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63.61 के कमाल के औसत के साथ 827 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 फर्स्ट क्लास मैच और 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 20, 143 रन बनाए हैं।

1- कर्ण कौशल

विजय हजारे

भारत के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज का नाम है कर्णवीर कौशल। उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज ने 6 अक्टूबर 2018 में सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 135 गेंदों का सामना करने हुए 202 रनों की कमाल की पारी खेली थी।

अपनी पारी में कर्णवीर ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे। कर्ण भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। जबकि यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो रोहित शर्मा ने 3 और सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग 1-1 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

कर्णवीर ने 11 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 17 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 419, 757 और 397 रन बनाए।

संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी यशस्वी जायसवाल