Steve Smith का दिखा भारत प्रेम, विराट-धोनी समेत महान दिग्गजों को छोड़ इस भारतीय खिलाड़ी को चुना World XI टीम का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी वर्ल्ड इलेवन का चयन किया है। इसमें उन्होंने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी वर्ल्ड इलेवन का चयन किया है। इसमें उन्होंने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनका कहना है कि इस खिलाड़ी का आक्रामक रवैया और अनुकूलन क्षमता गेंदबाजों के लिए समस्या बन जाती है। साथ ही स्टीव स्मिथ ने इस खिलाड़ी की खूब तारीफ की है। आइए जानते हैं कि कौन है ये भारतीय बल्लेबाज जिसे स्टीव स्मिथ ने अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पहले तरजीह दी....

स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

स्टीव स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने हिटमैन के बैटिंग स्टाइल और गेंदबाजों पर हावी होने की क्षमता की जमकर तारीफ की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को अपनी वर्ल्ड टेस्ट XI का कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, 

“वह (रोहित शर्मा) बहुत खतरनाक है, नई गेंद से खेल को आगे ले जाते हैं. वह अपने शॉट्स खेलता है, लेकिन जब स्थिति की मांग होती है तो वह ठोस बचाव भी करता है. वह गेंदबाज पर बहुत दबाव डालता है. 

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी आए तारीफ़ों के पुल बांधते नजर

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी आए तारीफ़ों के पुल बांधते नजर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक स्पिनर नाथन लियोन ने भी रोहित शर्मा की तारीफ़ों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, क्रीज पर रोहित शर्मा की मौजूदगी किसी भी शॉर्ट गेंद को छक्के में बदल सकती है. जाहिर है, वह कुछ बहुत बड़े छक्के लगाने की ताकत रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने हिटमैन को लेकर बताया कि, मुझे लगता है कि वह खुद को चुनता है. वह सिर्फ रन बनाता है. निरंतरता ही कुंजी है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोहित शर्मा की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए हैं। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला। नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।  

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya अब कभी नहीं खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट, जल्द लेंगे संन्यास, गौतम गंभीर ने खुद लगाई मुहर

यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में Team India के सबसे बड़े विलेन निकले ये 2 खिलाड़ी, धरा का धरा रह गया अनुभव

Rohit Sharma steve smith Marnus Labuschagne Usman Khawaja