न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है जिसके चलते उसे सीरीज गवानी पड़ी है।
अपने ही घर में 12 साल के बाद मिली सीरीज हार ने टीम इंडिया (Team India) की आंखे खोलने का काम किया है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई है। इसी के साथ टीम इंडिया की हार के तीन बड़े कारण निकलकर सामने आए हैं। आइए आपोक बताते हैं उनके बारे में….
यह भी पढ़िए- पुणे टेस्ट की हार के बाद रोहित शर्मा की आंखों से हटेगी पट्टी! ऑस्ट्रेलिया में होगी इस दिग्गज की वाइल्ड कार्ड एंट्री
न्यूजीलैंड सीरीज में Team India की खुली पोल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) इन दिनों टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले दोनों मैचों में हार के बाद टीम इंडिया को सीरीज में हाीर का सामना करना पड़ा है और इस हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया में शामिल बड़े खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।
खासकर से बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे हैं। खराब बल्लेबाजी के चलते ही टीम इंडिया (Team India) को बैंगलुरू के बाद पुणे टेस्ट में भी हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला बांग्लादेश सीरीज से ही खामोश है।
बिना पिच की मदद से अश्विन नाकाम
अश्विन का प्रदर्शन भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। आमतौर पर घर में भारत की जीत में अहम योगदान निभाने वाले अश्विन इस सीरीज में अपनी लय तलाशते हुए नजर आ रहे हैं। पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं लेकिन ये प्रदर्शन उनके स्तर का नहीं रहा है।
इसके साथ साथ रविंद्र जडेजा भी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पुणे टेस्ट में जडेजा के नाम केवल 3 विकेट ही आए। इस मैच में टीम (Team India) में शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 तो दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए।
Team India का लोअर ऑर्डर के रन बनाने में नाकाम
अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के बल्लेबाजीक्रम में शामिल बड़े बड़े नाम इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। इसके साथ ही टेस्ट में टीम इंडिया के लिए लोअर ऑर्डर भी रन बनाता हुआ आ रहा है।
लेकिन इस सीरीज में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज भी नाकाम ही रहे हैं। अश्विन और जडेजा गेंद के साथ साथ बल्ले से भी नाकाम नजर आए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया की इस सीरीज में हार का कारण बना है।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli की खराब फॉर्म के बीच अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान, कही ऐसी बात, सुनकर लगेगा करोड़ों फैंस को झटका