Hardik Pandya: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना गया. लेकिन, टीम इडिया के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नजर नहीं आए. पांड्या भारत के लिए लगातार वनडे और टी20 मैच खेल रहे हैं. लेकिन, उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बना रखी है. हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट साल 20218 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जब से उन्होंने किसी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं.
माना जा रहा था कि उनका सिलेक्शन नवंबर में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हो सकता है. क्योंकि. उन्हें लाल बॉल से गेंदबाजी करते हुए देख गया. लेकिन, BGT का स्क्वाड सामने आया तो पांड्या का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं किया उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया. क्या पांड्या इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, गंभीर ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला जो भविष्य में हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने का दमखम रखता है.
Hardik Pandya ने टेस्ट से बनाई दूरी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. जबकि गेंदबाजी में 1 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट में पांड्या का 31.29 का औसत है. उन्होंने 11 टेस्ट की 18 पारियों में 532 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. लेकिन, लाल बॉल क्रिकेट में पांड्या की बॉडी ने उनका साथ नहीं दिया. जिसके बाद हार्दिक ने टेस्ट से दूसरी बना ली. उन्होंने साल 2018 में अपना आखिरी मैच खेला था.
टेस्ट फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले लगातार टेस्ट सीरीज खेल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की जीती. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. वहीं नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं बन पाए हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में ना खेलना का मन बना लिया. ऐसे में आने वाले कुछ सालों में पांड्या संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
गंभीर ने ढूंढ निकाला हार्दिक का रिप्लेसमेंट
राहुल द्रविड़ के बाद के गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. उनकी कार्यकाल में भारतीय टीम में निरंतर बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं चुना गया है. कोच ने उनकी जगह घातक ऑल राउंडर के रूप नीतीश कुमार रेड्डी को चुना है. रेड्डी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में करिश्मा करने में दखम रखते हैं, गंभीर उन्हें भविष्य में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार करना चाहेंगे.