वरूण चक्रवर्ती का सपना सकार, केएल कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स
Published - 15 Mar 2025, 10:24 AM

Table of Contents
Team India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में शिकस्त के खाकर भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया। इस दोनों सीरीज से पहले उम्मीद थी कि भारत आसानी से इस आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह पक्की कर लेगा, लेकिन पहले कीवियों और फिर कंगारुओं से हारने के बाद भारत का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया। लेकिन अब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 को लेकर कोई भी रिस्क उठाने के मूड में नहीं है, जिसके चलके वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ताकतवर 18 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है। इस टीम इंडिया (Team India) की कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है।
वरुण चक्रवर्ती को मिल सकती है एंट्री!
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच यह दो मैच की टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली जाएगी। इस सीरीज में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। दरअसल, वरुण का हालिया प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को वनडे सीरीज में सरप्राइज एंट्री मिली थी, तो महज एक वनडे खेलने के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की न सिर्फ 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था बल्कि 3 मैच खेलने का मौका भी दिया गया, जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइव विकेट का हॉल भी शामिल था। वरुण के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट में भी मौका दिया जा सकता है।
केएल बने कप्तान
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम देकर केएल राहुल को नया कप्तान बनाया जा सकता है। केएल का प्रदर्शन टेस्ट में काफी जबरदस्त रहा है और वह भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। अब उन्हें पहली बार टेस्ट टीम (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। केएल के अलावा इस टीम का उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है, तो जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। भारत के लिए यह सीरीज डब्ल्यूटीसी 2025-27 फाइनल के लिए बेहद खास रहने वाली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है 18 सदस्यीय Team India
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मयंक यादव और आकाश दीप।
नोट- वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है। बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं किया है।
ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,4,4,4,4… यशस्वी जायसवाल का बल्ले से कोहराम, 323 गेंदों का सामना कर जड़ा 265 रन का ऐतिहासिक दोहरा शतक
ये भी पढे़ं- बांग्लादेश के खिलाफ ODI-टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड फाइनल, सिर्फ 6 कॉमन खिलाड़ी को मौका
Tagged:
IND vs WI team india Varun Chakaravarthy kl rahul