WPL इतिहास का पहला सुपर ओवर, धड़कन रोक देने वाले मैच में RCB की हार, ऋचा-स्मृति ने 5 मिनट में कर दिया सब बेकार

Published - 25 Feb 2025, 04:49 AM

RCB vs UPW

24 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग 2025 का नौवां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) से सामना हुआ। दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने छह विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में यूपी वारियर्स (RCB vs UPW) ने 20 ओवर में यही स्कोर बना मैच बराबर कर दिया। इसके बाद सुपर ओवर में वॉरियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया।

एलिस पैरी-डेनियल वाट के बल्ले ने मचाया धमाल

Ellyse Perry

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु महिला (RCB vs UPW) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 3.4 ओवर में 23 रन के स्कोर पर ही टीम ने कप्तान स्मृति मांधना का विकेट खो दिया। वह 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई एलिस पैरी ने डेनियल वॉट के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। डेनियल वॉट ने 41 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि एलिस पैरी 90 रन बनाकर नाबाद रही।

बैंगलुरु के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

डेनियल वॉट और एलिस पैरी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। स्मृति मांधना ने 6 रन, ऋचा घोष ने 8 रन, कणिका आहूजा ने 5 रन, जॉर्जिया वेहरम ने 7 रन और किम गार्थ ने 2 रन बनाए। राघवी बिष्ट खाता खोलने में नाकाम रहे। यूपी वॉरियर्स की ओर से शिनेल हैनरी, दीप्ति शर्मा और तालिया मैकग्रा ने एक विकेट-विकेट झटकी। जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए आई यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) ने 20 ओवर ओवर में 180 रन बनाकर मैच टाई कर दिया।

सुपर ओवर से जीता यूपी ने मैच

किरन नवगिरे ने 24 रन, दिनेश वृंदा ने 14 रन, दीप्ति शर्मा ने 25 रन, श्वेत सहरावत ने 31 रन, उमा छेत्री ने 14 रन, सोफी एकल्सटन ने 33 रन और साइमा ठाकोर ने 14 रन का योगदान दिया। तालिया मैकग्रा बिना खाता खोले पवेलिकीन लौट गए। जबकि ग्रेस हैरिस और शिनेल हेनरी 8-8 रन बनाने में सफल रहे। अंत में सोफी एकलेस्टोन ने तूफ़ानी पारी खेल यूपी के स्कोर को 180 रन तक पहुंचाया। आरसीबी के लिए स्नेह राणा ने तीन विकेट झटकी। रेणुका सिंह और किम गार्थ ने 2-2 विकेट लिए। एलिस पैरी के हाथ एक सफलता लगी। इसके बाद सुपर ओवर में वॉरियर्स (RCB vs UPW) ने 8 रन का स्कोर हासिल किया, जिसके जवाब में आरसीबी 4 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया का घोषित! 15 सदस्यीय दल में 5 तगड़े ओपनर्स को मौका

यह भी पढ़ें: डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल में फ्लॉप, फिर भी गौतम गंभीर का चहेता है ये खिलाड़ी, किसी हाल में नहीं करते बाहर

Tagged:

RCB vs UPW smriti mandhana Richa Ghosh Ellyse Perry
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.