Team India: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद टीम इंडिया को कई वनडे सीरीज खेलनी हैं। यह वनडे सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम को तैयार करने के लिए अहम है। मेन इन ब्लू को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। यह वनडे सीरीज कब होगी? साथ ही बीसीसीआई किसे मौका दे सकता है। आइए आपको बताते हैं। अगर आपके मन में भी ऐसे तमाम सवाल हैं तो आइए हम उनके जवाब देते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की कमान यह खिलाड़ी संभालेगा!
FTP के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टेस्ट खेलना है। अगर वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि रोहित शर्मा के बाद वे इस फॉर्मेट में उपकप्तान हैं। रोहित के बाद उन्हें कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है। उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा चल रहा है। ऐसे में उन्हें आसानी से कप्तानी मिल सकती है।
पांच ओपनरों को एक साथ मिलेगा मौका
शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 389 की औसत से 779 रन बनाए हैं। बल्ले से उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी 163 नॉट आउट रन रही है। उनके अलावा इशान किशन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में मौका मिल सकता है। यानी कुल 5 ओपनर एक साथ नजर आने वाले हैं।
हार्दिक और नितीश को मिलेगा मौका
इनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के तौर पर चुना जा सकता है और इतना ही नहीं टीम इंडिया (Team India) के अहम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि बीसीसीआई उनकी गैरमौजूदगी में युवाओं को परखने की कोशिश करेगी। इसके चलते रमनदीप को चुना जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि इस समय टीम इंडिया में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा का चयन हुआ है। इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में भारत में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए तीनों तेज गेंदबाजी में जगह बना सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह और रियान पराग।
डिस्क्लेमर: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, हालिया खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखते हुए लेखक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक संभावित 15 सदस्यीय टीम तैयार की है।
ये भी पढ़िए: जब रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के उपकप्तान से खेली थी खून कि होली, जानिए IND vs PAK मैच से पहले अनसुनी राइवलरी