3 भारतीय अंडर-19 के खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल के दौरान मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

Published - 07 Sep 2020, 01:37 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट के महात्यौहार आईपीएल 2020 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी सीजन का शेड्यूल भी बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भले ही टीम इंडिया फाइनल में हार कर भारत लौटी हो, मगर यकीनन उस टूर्नामेंट से भारत को कई चमकते हुए सितारे मिल गए हैं। जी हां, इस आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने कई युवा खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।

मगर इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले। मगर कुछ खिलाड़ी उनमें से ऐसे भी हैं, जिन्हें इस सीजन में अधिकतर मैच बल्कि सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस आईपीएल सीजन में सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा।

इन 3 युवा खिलाड़ियों को सभी मैचों की प्लेइंग-XI में मिल सकता है मौका

1- यशस्वी जायसवाल

आईपीएल 2020

अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को 2 करोड़ 40 लाख रुपये की प्राइज के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

अब जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपने नियमित सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर लिया है, तो कप्तान स्टीव स्मिथ जायसवाल को रहाणे की जगह टीम में ओपनिंग जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस मौके को यदि बल्लेबाज अच्छी तरह भुना लेता है, तो यकीनन इस सीजन के सभी मैचों में जायसवाल को मौका मिल सकता है।

2- रवि बिश्नोई

आईपीएल 2020

अंडर-19 विश्व कप 2020 में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया था। युवा स्पिनर के प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान उनकी तरफ खींचा था।

वहीं आईपीएल 2020 के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रवि बिश्नोई को 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। अब पंजाब की टीम में शामिल ये युवा खिलाड़ी मौके हासिल कर सकता है।

दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर लिया है। अब ऐसे में टीम युवा खिलाड़ी को अश्विन की जगह मैदान पर उतारकर आजमा सकते हैं। यदि ये खिलाड़ी खुद की काबिलियत को साबित करने में कामयाब होता है, तो टीम के कप्तान केएल राहुल की टीम की कप्तानी में सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है।

3- प्रियम गर्ग

आईपीएल 2020

अंडर-19 विश्व कप 2020 में टीम इंडिया की कमान प्रियम गर्ग के हाथों में थी। गर्ग ने अपनी टीम के लिए अच्छी कप्तानी की थी और बल्लेबाजी में उन्हें कम ही मौके मिल सके थे। मगर युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा दिखाई साबित करके ही अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी।

अंडर-19 के कप्तान प्रियम गर्ग को वीवीएस लक्ष्मण की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदकर टीम के साथ जोड़ा। असल में हैदराबाद की टीम के पास मध्य क्रम का कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं है।

इसलिए यकीनन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर युवा खिलाड़ी को मौका देकर आजमाना चाहेंगे और अगर खिलाड़ी अपनी काबिलियत साबित कर लेता है, यकीनन इस सीजन में मध्यक्रम में वह अपनी जगह पक्की कर सकता है। गर्ग फिलहाल फ्रेंचाइजी के साथ यूएई में आगामी सीजन के लिए प्रैक्टिस करते नजर आते हैं।

Tagged:

यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2020 रवि बिश्नोई कोरोना वायरस प्रियम गर्ग