6,6,6,6,4,4,4,4.... CSK से निकाले गए तुषार देशपांडे ने गेंद नहीं बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक जड़ मचा दिया गदर

भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेकर अपनी गेंदबाजी को निखारने की....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Tushar Deshpande

भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेकर अपनी गेंदबाजी को निखारने की कोशिश लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। निचले क्रम में गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Tushar Deshpande) अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। 

तुषार देशपांडे के बल्ले ने उगली आग 

Tushar Deshpande Biography: तुषार देशपांडे का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

घरेलू क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन किया है। अपनी तेज गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों पर काल बरपाया और टीम को कई अहम जीत दिलाई। इस बीच एक मैच में उन्होंने बल्लेबाज के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन किया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने गेंदबाजों की क्लास लगाई और अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया। हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह इस साल फरवरी में हुआ था। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

गेंदबाजों की लगाई क्लास 

मुंबई की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने अपने बल्ले का दम दिखाया और छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर तूफ़ानी शतक जड़ दिया । 129 गेंद का सामने करते हुए वह 123 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और आठ छक्के निकले। उनके शतक ने मुंबई टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की, जिसके चलते टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में तुषार देशपांडे ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला शतक लगाया। 

आईपीएल 2025 में होंगे इस टीम का हिस्सा 

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज हो जाने के बाद तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया। जिसके बाद नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग छिड़ गई। दोनों ही फ्रेंचाईजियों ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करने में रुचि दिखाई।

हालांकि, राजस्थान ने 6.50 करोड़ रुपए देकर बाजी जीत ली। लिहाजा, अब आईपीएल 2025 में वह RR की गुलाबी जर्सी में नजर आने वाले हैं। बता दें कि तुषार देशपांडे ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपए रखा था। पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, अंग्रेजों को घेरने के लिए 6 तगड़े स्पिनर शामिल

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या ने CSK के गेंदबाजी की कुटाई करने के बाद अब इस खिलाड़ी की ली रिमांड, 1 ओवर में कूट डाले 28 रन

Ranji trophy Tushar Deshpande rajasthan royals IPL 2025