IPL 2020: इस सीजन ये हो सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स टीम के टॉप 4 बल्लेबाज

Published - 16 Sep 2020, 02:50 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए 13वें सीजन का सफर अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पिछले साल उप-विजेता रही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली यह टीम इस साल अपने सफर का आगाज 19 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ मैच के साथ करेगी.

सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इस मैच के साथ ही आईपीएल का आगाज भी हो जाएगा. हालाँकि सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाज के जाने से चेन्नई की टीम का बल्लेबाजी क्रम बिलकुल बदल गया है. ऐसे में मुम्बई के खिलाफ चेन्नई का टॉप ऑर्डर क्या होगा इस पर टीम के थिंक टैंक गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

इसी पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आज हम आपको सीएसके के उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे जो आगामी आईपीएल के ज्यादातर मैचों में टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर-

1, शेन वाटसन

रविंद्र जडेजा

राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले शेन वॉटसन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अपने पहले ही सीजन में राजस्थान की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी रहे थे. इसके अलावा वाटसन पिछले दो सीजन से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वाटसन ने अभी तक आईपीएल करियर में 134 मैचों में 3575 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह एक बार फिर से सीएसके की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. वाटसन सीएसके के लिए नंबर 1 पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार हैं.

2, अम्बाती रायडू

मुंबई इंडियंस की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अम्बाती रायडू ने कई बड़ी पारियां खेली हैं और मुंबई को तीन बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया है. हालांकि 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया और रायडू ने उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 149.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 602 रन बनाए थे,

जिसमें एक शतक भी शामिल है. रायडू अभी तक आईपीएल करियर में 147 मैचों में 125.95 के स्ट्राइक रेट से कुल 3300 रन बना चुके हैं. ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि एक बार वह चेन्नई की ओर से ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. दरअसल इससे पहले भी अम्बाती रायडू सीएसके के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. इस सीजन ज्यादातर मैचों में रायडू टीम के लिए नंबर 2 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

3, फाफ डू प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी. 2012 के बाद से अभी तक डू प्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर में कुल 71 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 126.74 के स्ट्राइक रेट से 1853 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक भी शामिल हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में भी फाफ ने शानदार प्रदर्शन किया था.

2019 के आईपीएल में भी डू प्लेसिस ने 12 मैचों में 396 रन बनाये थे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल 2020 में वह चेन्नई की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

4, महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को इस लीग की सबसे सफलतम टीम बनाने के पीछे सबसे बड़ा योगदान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है. इतना ही नहीं धोनी की वजह से चेन्नई की टीम दो आईपीएल सीजन लगातार जीतने वाली इकलौती टीम है. महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. आंकडों के आधार पर चर्चा करें तो कैप्टन कूल ने 190 आईपीएल मुकाबले अब तक खेले हैं.

इस दौरान धोनी 42.20 के उम्दा औसत की सहायता से 4 हजार 432 रन बनाए हैं. धोनी का आईपीएल करियर स्ट्राइक रेट 137.85 का है. माही ने इस लीग में 23 पचासे भी जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 का रहा है. बतौर भारतीय सबसे अधिक 209 छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज धोनी हैं. वहीं बतौर कप्तान भी आईपीएल में माही के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले हैं.

आईपीएल 2020 में जब सुरेश रैना टीम का हिस्सा नहीं हैं, तब ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी का नंबर 4 पर खेलना तय माना जा रहा है. यदि माही इस सीजन नंबर 4 पर लगातार बल्लेबाजी करते हैं तो सीएसके निश्चित तौर पर इस साल धमाल मचा सकती है.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020