"हम दोनों के ऊपर...", तिलक वर्मा ने अपने शतक को लेकर किया खुलासा, अभिषेक शर्मा के साथ बनाई थी ये योजना

Published - 13 Nov 2024, 07:49 PM

Tilak varma

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को तीसरे नंबर पर प्रमोट करने का फैसला लिया, जो टीम के लिए सही साबित हुआ। इस क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी और अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। उनकी पारी की बदौलत टीम 200 से अधिक रन बनाने में सफल रही। ऐसे में आइए जानते हैं कि तिलक वर्मा का अपनी इस पारी को लेकर क्या कहना है?

शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने कही ये बात

tilak varma

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे। युवा बल्लेबाज ने बताया कि उनका ध्यान अपने शॉट्स पर भी था। तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कहा,

मैं वाकई बहुत खुश हूं। मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। चोट के बाद वापसी करते हुए शतक बनाना अविश्वसनीय है। शुरुआत में यह चुनौतीपूर्ण था। विकेट गेंदबाजों की भी मदद कर रही थी। लेकिन कुछ समय बाद सब ठीक हो गया। बल्लेबाजी करते समय हुए मेरा अपने शॉट सिलेक्शन पर भी ध्यान था।

अभिषेक शर्मा के साथ बनाई थी ये योजना

तिलक वर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी कि वह टीम के लिए अच्छी और बड़ी साझेदारी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने (Tilak Varma) बताया,

हम (अभिषेक और मैं) दोनों दबाव में थे और यह पारी हम दोनों के लिए महत्वपूर्ण थी। हमने बुनियादी बातों का पालन करने के बारे में बात की। हमारे स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हम 200-210 के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। इसलिए हमारे पास जीत की उम्मीद में अच्छा स्कोर है।

तिलक वर्मा बने ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफ़ानी शतकीय पारी खेल तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने कई सारे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। इसी बीच वह सबसे कम उम्र में T20I में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। उनसे पहले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम दर्ज है।

उन्होंने 21 साल 279 की उम्र में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक लगाया था। इसके अलावा तिलक वर्मा टी20 में सेंचुरी बनाने वाले 11वें बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड और अभिषेक शर्मा के नाम भी टी20 इंटरनेशन में शतक दर्ज है।

यह भी पढ़ें: रणजी में कहर बनकर टूटा सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर, इतने विकेट लेकर खटखटाया टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन! रोहित-कोहली बाहर, हार्दिक कप्तान

Tagged:

Suryakumar Yadav IND VS SA Tilak Varma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर