Team India: टीम इंडिया को अगले साल फरवरी में चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है। चैंपियन ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में बदलाव होना तय है। क्योंकि 2027 में बड़ा वनडे टूर्नामेंट होना है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा समेत कई सीनियर खिलाड़ी हैं। इनका 2027 का टूर्नामेंट खेलना मुश्किल है, इसलिए बीसीसीआई उस टीम के आधार पर नई भारतीय टीम तैयार करेगी, जो वनडे विश्व कप 2027 खेलेगी।
इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जो टीम उतारेगी, वह मेगा इवेंट में भी लगभग वही होगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम कैसी होगी।
Team India के कप्तान बन सकते हैं हार्दिक पांड्या
एफटीपी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) को दिसंबर 2026 में न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी। लेकिन फैंस का ज्यादा ध्यान वनडे सीरीज पर रहेगा। वनडे सीरीज की बात करें तो तीन मैच खेले जाएंगे। भारत की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा जब रिटायर होंगे, तब तक वह रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा, यह बड़ा सवाल है। ऐसे कई उम्मीदवार हैं। लेकिन हार्दिक परफेक्ट रोहित की गद्दी के दावेदार हैं। क्योंकि हार्दिक पहले भी वनडे में कप्तानी कर चुके हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
साथ ही हार्दिक पांड्या पिछले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान थे। हालांकि चोट के कारण वह पूरा मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनकी लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी है। ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि बीसीसीआई उन्हें पहले से ही स्टार खिलाड़ी के तौर पर देख रहा है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मयंक यादव की एंट्री हो सकती है।
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
ऐसा इसलिए क्योंकि मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में भारत (Team India) को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। इसलिए मौजूदा समय से अर्शदीप सिंह और मयंक यादव में से किसी एक को चुना जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (वाइस कप्तान ), संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती