6,6,6,6,6,6... तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का आया तूफान, गेंदबाजों की कुटाई कर लगा डाला रनों का अंबार

Published - 07 Mar 2025, 11:20 AM

tilak varma (2)

साल 2023 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बीते समय में प्रदर्शन कमाल का रहा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली और अपनी छाप छोड़ी। इस बीच एक घरेलू मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

तिलक वर्मा ने खेली ऐतिहासिक पारी

Tilak Varma

पिछले साल तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने लगातार तूफानी पारियां खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई चार मैच की टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में उनके बल्ले से शतक निकले थे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी युवा बल्लेबाज के बल्ले ने आग उगली। दरअसल, 23 नवंबर को सौराष्ट्र में मेघालय और हैदराबाद के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान आकाश चौधरी ने पहले बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

खेली इतने रनों की पारी

TILAK VARMA

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हैदराबाद टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। एक रन के स्कोर पर ही टीम ने सलामी बल्लेबाज राहुल सिंह का विकेट खो दिया। वह 3 गेंदों में खाता तक नहीं खोल सके। हालांकि, उनका विकेट गिर जाने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पारी को संभाला। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने छक्के-चौंको की झड़ी लगा दी। इस दौरान उन्हें तनमय अग्रवाल का भी साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई।

टीम को दिलाई जीत

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 67 गेंदों में 14 चौको और 10 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 248 रन स्कोरबोर्ड पर लगा डाले। उनके अलावा तनमय अग्रवाल ने 55 रन, राहुल बुद्धी ने 30 रन और मिकिल जायसवाल ने 7 रन को योगदान दिया। जवाब में मेघालय की पारी 15.1 ओवर में 69 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसको 179 रनों से हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसी के साथ बताते हुए चले कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में तिलक वर्मा ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पछाड़ा।

यह भी पढ़ें: KKR के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने उड़ाया गर्दा, 464 मिनट तक गेंदबाजों की करते रहे धुनाई, 265 रन की पारी खेल रच डाला इतिहास

यह भी पढ़ें: फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली को खेलनी है बड़ी पारी, तो दूर करनी होगी ये कमी

Tagged:

Syed Mushtaq Ali Trophy Hyderabad Tilak Varma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.