KKR के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने उड़ाया गर्दा, 464 मिनट तक गेंदबाजों की करते रहे धुनाई, 265 रन की पारी खेल रच डाला इतिहास

टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की किस्मत अचानक ऐसी पलटी ली कि उन्हें KKR ने आईपीएल 2025 में अपना कप्तान नियुक्त कर दिया. वहीं अब रहाणे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 265 रन की पारी...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने उड़ाया गर्दा, 464 मिनट तक गेंदबाजों की करते रहे धुनाई, 265 रन की पारी खेल रच डाला इतिहास

KKR के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने उड़ाया गर्दा, 464 मिनट तक गेंदबाजों की करते रहे धुनाई, 265 रन की पारी खेल रच डाला इतिहास Photograph: (Google Images)

Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) गत चैंपियन है. फ्रेंचाइजी ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था. लेकिन, मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन में भी रिटेन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके बाद केकेआर ने बड़ा सरप्राइज देते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को 18वें सीजन से लिए कप्तान नियुक्त कर दिया. आईपीएल के आगामी सीजन के शुरु होने में 15 दिनों का समय बचा है. उससे पहले केकेआर के नवनियुक्त कप्तान ने कमाल कर दिया. उनके बल्ले के 265 रनों की विशाल पारी देखे को मिली. 

Ajinkya Rahane ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 265 रन 

Ajinkya Rahane ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 265 रन 
Ajinkya Rahane ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 265 रन  Photograph: ( Google Image )

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर आईपीएल 2025 में सभी की निगाहे रहने वाली है. उन्हें कप्तान बनाए जाने के बाद केकेआर कैसा प्रदर्शन करती है. साथ- साथ रहाणे की बैटिंग पर नजर रहने वाली है. क्योंकि, उन्होंने सीएसके शामिल होने के बाद आक्रमक रूप आजमा लिया था. क्या उनका यह बैटिंग स्टाइल जारी रहेगा या कप्तानी मिलने के बाद शैली में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं.

लेकिन, उससे पहले रहाणे की एक पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी सुपर लीग 2009 (Ranji Trophy Super League 2009) में हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बैटिंग की. रहाणे ने 382 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 265 रनों की यादगार पारी खेल दी. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.

Ajinkya rahane
Ajinkya rahane

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली सर्वाधिक रनों की पारी 

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 201 एक फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिनकी 340 पारियों में 45 की औसत से 14 हजार रहन बनाए हैं. जिसमें 41 शतक और 59 अर्धशतक शामिल है. लेकिन, उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 265 रन है जो इस मैच में हैदराबाज के विरूद्ध आया. जिसकी वजह से रहाणे कभी इस पारी को नही भूल पाएंगे.

 Hyderabad vs Mumbai: मैच रहा ड्रॉ

हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. दोनों टीमों के ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा. हैदराबाद ने पहली पारी में सिर्फ 266 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 521 रन ठोक दिए और 2 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 276 रन बनाए

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फिक्स, श्रेयस कप्तान- गिल उपकप्तान, भुवी-नटराजन की वापसी

ajinkya rahane Ranji trophy kkr IPL 2025