न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फिक्स, श्रेयस कप्तान- गिल उपकप्तान, भुवी-नटराजन की वापसी

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि युवा खिलाड़ियों को चयनकर्ता चांस दे सकते हैं. रोहित की जगह श्रेयस को कप्तानी सौंपने के लिए...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फिक्स, श्रेयस कप्तान- गिल उपकप्तान, भुवी-नटराजन की हुई वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फिक्स, श्रेयस कप्तान- गिल उपकप्तान, भुवी-नटराजन की हुई वापसी Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से एक कदम दूर है. न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास रच देगी. जिसके बाद आगामी एकदिवस्यी क्रिकेट में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. भारत को आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में बीसीसीई शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को चांस दे सकती है. आइए इस ODI सीरीज से पहले भारत की संभावित टीम पर एक नजर डाल लेते हैं. 

इन सीनियर्स प्लेयर्स को दिया जा सकता है आराम 

इन सीनियर्स प्लेयर्स को दिया जा सकता है आराम 
इन सीनियर्स प्लेयर्स को दिया जा सकता है आराम  Photograph: ( Google Image )

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगले साल जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, ऋषभ पंत जसप्रीत बुमारह और शमी को रेस्ट दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में युवा खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी हो सकती है. ऐसे में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को चांस दे सकते हैं जो डिजर्विंग है. 

श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी कमान

भारतीय टीम (Team India) के उभरते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से निरंतर रन निकल रहे हैं. जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ. इस बड़े टूर्नामेंट में भी अय्यर की बल्लेबाजी का जवाब नहीं. उन्होंने मध्य क्रम में बैकबोन का काम किया है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. उन्हें कप्तान चुना जा सकता है. जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है.

भुवनेश्वर समेत इन 3 प्लेयर्स की हो सकती है वापसी!

चयनकर्ताओं की उन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. भुवनेश्वर कुमार इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रणजी के साथ विजय हजारे में 11 विकेट लेकर भौकाल मचा दिया. उनकी वापसी को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है. जबकि तेज गेंजबाज टी नटराजन को भी चुना जा सकता है. वहीं तीसरे खिलाड़ी के रूप में बीसीसीआई विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) वापसी का चांस दे सकती है. जिन्हें लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. इस सीरीज में उनकी वापसी का सपना पूरा हो सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल  (उपकप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, आकाश दीप, मुकेश कुमार, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्वोई और वरूण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही रोहित शर्मा से छिनेगी कप्तानी, गंभीर-अगरकर ने कर ली है तैयारी, लेकिन खेलते रहेंगे हिटमैन!

shreyas iyer IND vs NZ shubman gill