''छठी का दूध याद दिला दिया'', Sanju Samson ने बांग्लादेश के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, सोशल मीडिया पर फैंस ने शतकवीर की तारीफ में बांधे पुल

भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ हैदराबाद में आखिरी और तीसरा टी20 मैच खेला. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कमाल कर दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sanju Samson ने बांग्लादेश के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, सोशल मीडिया पर फैंस ने शतकवीर की तारीफ में बांधे पुल

Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच शनिवार को हैदराबाद में तीसरा टी20 मैच खेला गया. पहले बैटिंग करने आई भारत की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली. पारी शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबा अभिषेक शर्मा तीसरे ही ओवर में तंजीद हसन के ओवर में 4 गेदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, उनके जोड़ीदार संजू सैमसन (Sanju Samson) दूसरे छोर से अपना प्रहार जारी रखा. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी तूफानी शतक ठोक दिया. यह उनके टी20 करियर पहली सेंचुरी है. संजू की इस यादगार पारी के  बाद सोशल मीडिया फैंस ने उनकी शान में जमकर कसीदें पढ़े.

Sanju Samson ने बांग्लादेश के खिलाफ ठोका तूफानी शतक 

Sanju Samson ने खेली तूफानी पारी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसन (Sanju Samson) को बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. संजू शुरूआती 2 मैचों में 10 और 21 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, कप्तान ने तीसरे मैच पर सैमसन पर भरोसा दिखाया. उन्होंने कप्तानी की उम्मीदों पर खरा उतरे.

उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हैदराबाद मैदान पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों के घागे खोल दिए. संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 में फिफ्टी ठोक दी. इसके बाद काहनी यहीं रूकी. उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनका टी20 करियर कीप हली सेंचुरी (sanju samson century) है. बता दें कि संजू 47 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 11 चौके 8 छक्के देखने को मिले. 

वही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आक्राम बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए. सूर्या-संजू की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 297 रन बनाए. बता दें कि  संजू की ताबड़तोड़ पारी के बाद सोशल मीडिया खुश से झूम उठे. सैमसन की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदें.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: KL Rahul को RCB को लेना चाहिए या नहीं? खुद फ्रेंचाइजी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब
  

Sanju Samson IND vs BAN