Virat Kohli: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब से महज एक कदम की दूरी पर है। टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के साथ मैच खेलना है। इस अहम मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जीत के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकि टीम को आसान जीत हासिल हो सके। लेकिन मैच में अगर रन मशीन कोहली (Virat Kohli) को बल्ले से योगदान देना है, तो अपनी इस कमीं को दूर करना होगा। वर्ना ये कमीं विराट कोहली के साथ ही बाकी टीम के लिए भी फाइनल में मुसीबत की वजह बन जाएगी।
विराट कोहली को ध्यान रखनी होगी ये खास बात
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/CbCS3sJpayKkNUCl5kx9.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के धुरंधर विराट कोहली (Virat Kohli) को विरोधी टीम से सावधान रहना होगा। ग्रुप स्टेज के मैच में भी कीवी टीम विराट कोहली को आउट करने के प्लान में सफल हुई थी। इस बार फाइनल मैच में विराट कोहली को अपने पुराने दुश्मन से सावधान रहना है। यहां हम न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर की बात कर रहे हैं। जिनके खिलाफ विराट रन बनाने में काफी फंसते हैं। साथ ही मिचेल सेंटनर उन्हें वनडे में कई बार आउट भी कर चुके हैं। इसलिए फाइनल मैच में विराट कोहली को विरोधी टीम के कप्तान से बचकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ना होगा।
विराट कोहली Vs मिचेल सेंटनर
न्यूजीलैंड टीम और भारतीय टीम जब भी आमने-सामने होती हैं, तब विराट कोहली (Virat Kohli) और मिचेल सेंटनर की टक्कर बेहद रोमांचक होती है। विराट कोहली और मिचेल सेंटनर वनडे फॉर्मेट में 16 बार आमने-सामने आए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 69 के स्ट्राइक रेट से 180 रन ही बनाए हैं। लेकिन सेंटनर ने विराट को 3 बार आउट किया है। साथ ही विराट सेंटनर के खिलाफ रन बनाने में भी फंसते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट ने सेंटनर के खिलाफ 4 चौके और 2 छक्के ही लगाए हैं। वहीं, सभी फॉर्मेट में सेंटनर ने विराट को 6 बार आउट किया है। अब दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से फाइनल में आमने-सामने होंगे, इस बार विराट को न सिर्फ अपना विकेट बचाना होगा, बल्कि रन भी बनाने होंगे।
कैसा रहा टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों का सफर
विराट कोहली (Virat Kohli) और मिचेल सेंटनर दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं। मिचेल सेंटनर ने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ी ने 43 रन खर्च करके 3 विकेट लिए थे। वहीं, विराट कोहली भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लय में दिखे हैं। वो 4 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। सेमीफाइनल में विराट ने 84 रन की बेहद अहम पारी भी खेली थी। फाइनल मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने उनकी टीम काफी उम्मीद करेंगी। हालांकि, विराट कोहली के पास ज्यादा अनुभव है। विराट कोहली अगर फाइनल में रन बनाते है, तो टीम के लिए जीत पक्की है। बता दें, साल 2013 में जब टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब विराट कोहली टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! गिल-अय्यर की वापसी, तो केएल-सिराज फिर बाहर
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, इस वजह से ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ प्लेइंग-XI से बाहर