चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, इस वजह से ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ प्लेइंग-XI से बाहर

Published - 07 Mar 2025, 09:45 AM

Champions trophy 2025 (13)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से रौंदकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने फाइनल का टिकट अपने नाम किया था। जबकि न्यूजीलैंड के हाथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन से जीत लगी। वहीं, अब दोनों टीमें दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के खिताब के लिए भिड़ेगी। लेकिन इससे पहले मैच विनर खिलाड़ी को मैच से बाहर होना पड़ा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका

Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल के शुरू होने में 48 घंटे से भी कम समय बचा है। 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम इस मैच के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। लेकिन इससे पहले कीवी टीम पर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) के फाइनल मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। पिछले मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे।

पिछले मैच के दौरान हो गए थे चोटिल

बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इसमें फील्डिंग के दौरान मैट हेनरी के चोट आ गई। इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी करना जारी रखना और आखिरी दो डालने के लिए मैदान पर आए। वापसी के बाद उन्हें कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाते हुए भी देखा गया। हालांकि, अब मुख्य कोच गैरी स्टीड ने मैट हेनरी की अपडेट देते हुए बताया कि फाइनल से लगभग 48 घंटे पहले हेनरी की फिटनेस पर अभी भी संदेह बना हुआ है।

हेड कोच ने दिया अपडेट

गैरी स्टीड ने मैट हेनरी की फिटनेस पर आदेर देते हुए कहा कि,

“मेरे हिसाब से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि वह दोबारा गेंदबाज़ी करने उतरे थे। उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फ़ाइनल खेलने का हर संभव मौक़ा देना चाहते हैं। हालांकि इस वक़्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है। वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी दर्द में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे”

मैच हेनरी के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने चार मुकाबलों में 16.7 की औसत से 10 विकेट झटकी है। इनमें से पांच विकेट उनके हाथ भारत के साथ खेले गए ग्रुप मुकाबले के दौरान लगी थी। हालांकि, इसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

यह भी पढ़ें: फाइनल में अपना तुरुप का इक्का उतारने वाले हैं गौतम गंभीर, चढ़ाएंगे इस फ्लॉप खिलाड़ी की बलि

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6....आंद्रे रसेल ने मचाई अफरा-तफरी, 42 गेंदों पर जड़ा शतक, एक साथ लगाए 11 छक्के

Tagged:

IND vs NZ New Zealand cricket team Matt Henry Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर