Andre Russell: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्र रसेल को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। निचले क्रम में आकर आंद्रे दुनिया की किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने का दम रखते हैं। एक ऐसी ही पारी उनके बल्ले से देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर शानदार शतक ठोक मैदान पर अफरा-तफरी मचा दी थी। आंद्रे रसेल (Andre Russell) की इस शतकीय पारी में मात्र 3 चौके मारे थे, तो 11 गेंदों को उन्होंने दर्शकों के पास डिपॉजिट कर दिया था। इस मैच में आंद्रे ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि इसके बाद गेंद से जो कोहराम मचाया वह भी काबिले तारीफ था।
आंध्रे ने ठोका धमाकेदार शतक
कैरिबियन प्रीमियर लीग 2016 में 5 अगस्त को जमैका तल्लावाह्स और ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के बीच यह रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) जमैका तल्लावाह्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उनकी यह पारी आज भी उनके फैंस के जेहन में बैठी हुई है। सीपीएल 2016 के इस मैच में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीकेआर का शुरुआत में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो रहा था, जब उन्होंने जमैका के शुरुआती 67 रन पर ढेर कर दिए थे।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/7693af2f-4f9.png)
इसके बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बल्ले के तूफान के आगे नाइट राइडर्स के गेंदबाज पूरी तरह से उड़ गए थे। इस मैच में आंद्रे ने 44 गेंदों पर 100 रन ठोके थे, जिसमें उन्होंने मात्र तीन चौके मारे थे, लेकिन उनकी 100 रन की पारी में 11 छक्के शामिल थे। वह नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की कुटाई 227.27 के स्ट्राइक रेट से कर रहे थे, जिसके दम पर जमैका पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 195 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
बल्ले के गेंद से मचाया कोहराम
बारिश से बाधित इस मैच में नाइट राइडर्स को 12 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वह 12 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 110 रन बना सकी और इस मुकाबले को 19 रन से गंवा दिया। बल्ले से शतक ठोकने के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। इस मैच में शतकवीर आंद्रे रसेल ने 3 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की थी, जिसके बाद इस हरफनमौला बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। इस सीजन आंद्रे (Andre Russell) ने 11 मैच की 10 पारियों में 172.28 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए थे, तो गेंदबाजी में उन्होंने 11 मैच की 8 पारियों में की थी, जिसमें 11 विकेट हासिल की थी। वहीं, खिताब का विजेता भी जमैका तल्लावाह्स ही रहा था।
ये भी पढ़ें- फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, विराट कोहली का जिगरी यार तोड़ सकता है रोहित शर्मा का सपना
ये भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ, स्टीव स्मिथ के बाद अब इस सीनियर खिलाड़ी ने ODI को कहा अलविदा