/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/LCjl3Cw1PUBpKsNFWdg1.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने आ गईं है। आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भले ही कीवी टीम को रोहित एंड कंपनी ने आसानी से मात दे दी थी, लेकिन फाइनल की ये जंग आसान नहीं होने वाली है। फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है। 'विराट कोहली (Virat Kohli) का जिगरी' रोहित सेना का ख्वाब चूर-चूर कर सकता है।
ये खिलाड़ी तोड़ सकता है रोहित का सपना
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। साल 2017 में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में थी, तब पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने से रोका था। इस बार कप्तान रोहित के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। टूर्नामेंट के इस आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए केन विलियमसन मुश्किल बनकर सामने खड़े हैं। केन विलियमसन भारत से हारने के बाद फॉर्म में लौट आए हैं। जोकि अब फाइनल में ही टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकती है।
फाइनल से पहले जड़ा शतक, बने NZ के लिए नंबर-1
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। विलियमसन ने 108 के स्ट्राइक रेट से 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा (19000 रन) बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। केन विलियमसन की ये आखिरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है।
फाइनल से पहले टीम इंडिया को लेकर कही ये खास बात
केन विलियमसन ने टीम इंडिया के साथ फाइनल से पहले दुबई में खेलने के फायदे पर बात की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि
आप जिस भी टूर्नामेंट में खेलते है, वहां की परिस्थितियाँ थोड़ी-थोड़ी बदलती रहती हैं। हमारे लिए, भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होना अच्छा था। वहां कुछ बहुत अच्छी चीजें हैं। भारत एक उत्कृष्ट टीम है और वास्तव में अच्छा खेल रही है। इसलिए हम उस आखिरी गेम से कुछ सीखने की कोशिश करें। फाइनल में कुछ भी हो सकता है और आखिरी गेम में बहुत अच्छा माहौल था। और मुझे यकीन है कि यह फिर से अच्छा होगा। हमारा ध्यान अगले मैच पर है। उस मैच का स्थान, विपक्ष, वो सभी अहम हैं। जाहिर है, हमने वहां भारत के साथ एक बार खेला था। परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उनमें से कुछ सकारात्मक चीजों को दूर करने की कोशिश करें और फाइनल में दो या तीन दिन के समय में हम कैसे काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले 274 मैच खेलने वाले दिग्गज ने कर दिया संन्यास का ऐलान
ये भी पढ़ें- "उनको तो हमने पहले भी...", भारत के खिलाफ फाइनल से पहले मिचेल सेंटनर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन किया तैयार