फाइनल में अपना तुरुप का इक्का उतारने वाले हैं गौतम गंभीर, चढ़ाएंगे इस फ्लॉप खिलाड़ी की बलि

Published - 06 Mar 2025, 08:07 AM

kuldeep yadav Final vs nz

Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 4 मार्च को खेले गए पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, अगले दिन यानी 5 मार्च को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर फाइनल की टिकट हासिल की थी। अब फाइनल में कीवियों को हराकर खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने तुरुप के इक्के का इस्तेमाल करेंगे और फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

गंभीर खिलाड़ी करेंगे फ्लॉप खिलाड़ी को बाहर!

ग्रुप ए में शामिल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 2 मार्च को ग्रुप स्टेज में इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने कीवियों को स्पिन के जाल में फंसाते हुए 250 के लक्ष्य के जवाब में 205 पर समेट दिया था। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फाइनल में भी ब्लैक कैप के खिलाफ इसी चाल का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं, लेकिन स्पिन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, फाइनल में गंभीर (Gautam Gambhir) कुलदीप यादव को बेंच पर बैठा सकते हैं और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं। सुंदर के आने के बाद टीम इंडिया के पास एक ऑफ स्पिन गेंदबाज का विकल्प मौजूद होगा, तो वह निचले क्रम में आकर भारत को बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान करेंगे।

फॉर्म में नहीं कुलदीप

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अभी तक फीका रहा है। इस टूर्नामेंट में जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर खब्बू गेंदबाज से कर रहे थे अभी तक वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं, जिसके बाद फाइनल में वह बेंच पर बैठ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप यादव ने भारत के लिए सेमीफाइनल समेत चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह मात्र 5 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी भी 5 से ऊपर रहा, जिसके बाद फाइनल में कुलदीप की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। हालांकि, कुलदीप को खिलाना या नहीं खिलाने का अंतिम फैसला कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर रहेगा।

सुंदर देंगे टीम में मजबूती

कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने के बाद टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ-साथ एक ऑफ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी कप्तान के पास मौजूद रहेगा, जिसका इस्तेमाल वह समय आने पर दुबई की स्पिन ट्रैक पिच पर कर सकते हैं। खास बात यह है कि एकदिवसीय में न्यूजीलैंड ने सुंदर को सिर्फ 6 बार खेला है, जबकि पहली बार वह उन्हें दुबई की पिच पर खेलते दिखाई दे सकते हैं, जिसका फायदा कप्तान यकीनन खिताबी मुकाबले में उठा सकते हैं।

सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैच की चार पारियों में 36.33 की औसत से 109 रन बना चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। यह पारी उनकी साल 2022 में आई थी। जबकि न्यूजीलैंड और सुंदर का आमना सामना आखिरी बार 24 जनवरी 2023 को हुआ था, इसके बाद से उन्होंने व्हाइट बॉल में सुंदर का सामना नहीं किया है। अगर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खिलाते हैं तो यह फैसला भारत के पक्ष में जा सकता है।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6,6,6....आंद्रे रसेल ने मचाई अफरा-तफरी, 42 गेंदों पर जड़ा शतक, एक साथ लगाए 11 छक्के

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हार के बाद टेम्बा बावुमा ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- 'कीवियों ने हमारी उम्मीद...'

Tagged:

Champions trophy 2025 Washington Sundar Gautam Gambhir kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.