Champions Trophy 2025: भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान कुछ ही देर में होने वाला है। ICC का यह इवेंट अगले महीने पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मीडिया को संबोधित करते हुए करेंगे। भारत की टीम के ऐलान से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक BCCI ने एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह भी सामने आई है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/26/i4CZUs5QOk90VJe2F5kR.jpg)
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में विकेटकीपर के तौर पर किसका नाम चुना जाएगा, यह लगभग साफ हो चुका है। इस पद के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत की जगह तय हो चुकी है। एक अच्छे वनडे खिलाड़ी होने के कारण राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं। दूसरी पसंद के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच मुकाबला था। लेकिन स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट की मानें तो पंत ने बाजी मार ली है। विकेटकीपर की रेस में संजू पिछड़ गए हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह विजय हजारे ट्रॉफी में उनके खेलने का फैसला नहीं होगा।
विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेले संजू सैमसन
मालूम हो कि विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने से पहले केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रेनिंग कैंप लगाया था। इसमें एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को उपलब्ध रहने को कहा था। लेकिन संजू सैमसन यहां उपलब्ध नहीं रहे तो केरल ने उन्हें विजय हजारे के लिए ड्रॉप कर दिया। ऐसे में वे टूर्नामेंट नहीं खेले, जो उनके लिए घाटे का सौदा साबित हुआ। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई के चयनकर्ता संजू के टूर्नामेंट में नहीं खेलने से खुश नहीं हैं। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पंत को उन पर तरजीह दी गई है।
संजू के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलने की वजह से सिर्फ संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से ही ड्रॉप नहीं किया गया। बीसीसीआई उनके नहीं खेलने की वजह की भी जांच करेगी। अगर वह किसी भी तरह से दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तरह कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के महत्व को बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अजिंक्य रहाणे पर मेहरबान हुए अगरकर, 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल!, अब बल्ले से फिर मचाएंगे तबाही