गौतम गंभीर की ये जिद्द बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार का कारण, अफगानिस्तान-बांग्लादेश से भी हार का डर

Published - 06 Feb 2025, 11:50 AM

Team India In Champions Trophy

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रही है। 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया के सभी मुकाबलों की मेजबानी की जिम्मेदारी दुबई को दी गई है। रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम करना चाहिए। लेकिन इस बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एक जिद्द टीम इंडिया की लुटिया डुबाती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….

गौतम गंभीर की जिद्द डुबाएगी टीम इंडिया की लुटिया!

Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी!
गौतम गंभीर की ये जिद्द बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार का कारण, अफगानिस्तान-बांग्लादेश से भी हार का डर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है, जबकि भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने पहले मैच के लिए बांग्लादेश के सामने होगी। लेकिन इस बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एक जिद्द ने टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वह लगातार ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दे रहे हैं जो अब तक अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। भारत को उनकी इस गलती की कीमत चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों से हारकर चुकानी पड़ सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी में झेलनी पड़ सकती है शर्मनाक हार

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौके दे रहे हैं। आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के बाद उन्होंने टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश की थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और हेड कोच ने उन पर भरोसा जताया। टी20 और टेस्ट के बाद हर्षित राणा ने वनडे क्रिकेट की डूबिया में भी कदम रखा लिया है। 6 फरवरी को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे मैच खेला।

फ्लॉप प्रदर्शन कर किया सभी को निराश

इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलते हुए हर्षित राणा कुछ खास नहीं कर पाए। भले ही उन्होंने भारत के लिए तीन सफलताएं हासिल की, लेकिन शुरुआती ओवर में उन्होंने जमकर रन लुटाए। नई गेंद से वह अपना प्रभाव डालने में नाकाम रहे। हर्षित राणा ने 7.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 53 रन दिए और भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया, जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का उन्हें लगातार मौका देना भारत पर भारी पड़ सकता है। मालूम हो कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अनफ़िट होने की वजह से जस्सी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। ऐसे में खबर आ रही है कि हर्षित राणा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विदाई मैच खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा? अब खुद हिटमैन ने अपने संन्यास का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से इस ऑलराउंडर ने कर दिया इनकार, अचानक ODI से संन्यास लेकर चौंकाया

Tagged:

team india Gautam Gambhir harshit rana
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर