मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने विजय हज़ारे में उड़ाया गर्दा, श्रेयस अय्यर की टीम के लिए बना विलेन, दिलाई ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। बतौर बल्लेबाज और कप्तान वह अब तक कमाल के नजर आए हैं। मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी के....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shreyas iyer  (6)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। बतौर बल्लेबाज और कप्तान वह अब तक कमाल के नजर आए हैं। मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी के पहले मैच में ताबड़तोड़ तूफ़ानी पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस के एक बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम की धज्जियां उड़ा दी। शनिवार को खेले गए मैच में इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर कोहराम मचा दिया।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने लगाई श्रेयस अय्यर की टीम की क्लास 

shreyas iyer domestic

21 दिसंबर से विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। इस बीच भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले ने भी जमकर आग उगली। शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड ‘बी’ मुंबई का कर्नाटक से सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई टीम ने 50 ओवर में 383 रनों का टारगेट सेट किया, जिसमें अहम योगदान श्रेयस अय्यर का रहा। उन्होंने 55 गेंदों पर पांच चौकों और दस छक्कों की मदद से 207.27 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए।

खेली तूफ़ानी पारी 

मुंबई द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 46.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। इस दौरान 28 वर्षीय बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत के बल्ले से 101 गेंदों में 150 रन निकले, जिसमें 20 चौके और चार छक्के शामिल है। उनकी और केवी अनीश (82), प्रवीण दुबे (नाबाद 65) और कप्तान मयंक अग्रवाल (47) की तूफ़ानी पारी की मदद से कर्नाटक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नवंबर 2024 में साउदी अरब में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर-बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत को 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा है। 

कर्नाटक ने रचा इतिहास 

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर की (Shreyas Iyer) मुंबई को सात विकेटों से मात देकर कर्नाटक ने विजय हज़ारे ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इसके अलावा टीम ने लिस्ट ए क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसी के साथ बताते हुए चले कि मुंबई के खिलाफ कृष्णन श्रीजीत ने अपने लिस्ट ए करियर का तीसरा मुकाबला खेला है। इससे पहले खेले गए दो मैच में उनके बल्ले से 52 रन निकले थे। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4.... मयंक अग्रवाल ने खेली 304 रनों की पारी, ताबड़तोड़ पारी खेल गेंदबाजों की हिलाई दुनिया

यह भी पढ़ें: 2025 में संन्यास का ऐलान कर देंगे हार्दिक पांड्या!, इस वजह से टीम इंडिया में नहीं करना चाहते वापसी

Mumbai Indians shreyas iyer IPL 2025 Mega auction