6,6,6,6,4,4,4,4.... मयंक अग्रवाल ने खेली 304 रनों की पारी, ताबड़तोड़ पारी खेल गेंदबाजों की हिलाई दुनिया

Published - 20 Dec 2024, 09:51 AM

Mayank Agarawal

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। मयंक अग्रवाल ने बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 304 रनों की पारी खेलते हुए हर किसी गेंदबाज की जमकर धुनाई की है। भारत के लिए 21 टेस्ट मुकाबले खेल चुके मयंक (Mayank Agarawal) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने 304 रनों की पारी खेलते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। उनकी इस पारी में विपक्षी टीम का हर गेंदबाज लय से बाहर नजर आ रहा था…

यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी तय! सरफराज-पड्डीकल-जुरेल नहीं बल्कि ये तगड़ा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

मयंक अग्रवाल की शानदार पारी

Mayank Agarawal

भारत के लिए लंबे समय तक टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने साल 2017 में कर्नाटका और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कर्नाटका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 304 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 494 गेंदों का सामना किया और 727 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 28 चौके और 4 छक्के जड़े।

प्लेयर ऑफ द मैच बने थे मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को उनके तिहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। कर्नाटका के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ के बीच पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी हुई। उनकी इस दमदार साझेदारी के दम पर ही टीम ने पहली पारी में बड़ी लीड हासिल की थी। मयंक की इसी अंदाज के दम पर ही टीम इंडिया में एंट्री हो पाई थी औऱ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 की औसत से रन बनाए हैं। 21 मैचों की 36 पारिययों में मयमक के नाम 1488 रन दर्ज हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक भी आए हैं।

Mayank Agarawal ने कर्नाटका को जिताया था मुकाबला

कर्नाटका औऱ महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। इसके बाद कर्नाटका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 628 रन लगा दिए। इसके बाद दूसरी पारी में भी महाराष्ट्र के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और एक बार फिर से टीम 247 के स्कोर पर सिमट गई। इसी के चलते कर्नाटका ने ये मुकाबला एख पारी और 136 रनों से अपने नाम किया।

यह भी पढ़िए- 4500 करोड़ के घर पर रहती ये महिला भारतीय क्रिकेटर, कोहली-धोनी तो पैसों के मामले में कोसों दूर, सीधे अंबानी को देती टक्कर

Tagged:

team india Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.