संन्यास की कगार पर खड़ा है ये दिग्गज खिलाड़ी, कोच गंभीर से दोस्ती भी नहीं बचा पाएगी इंटरनेशनल करियर

Published - 23 Jul 2025, 01:34 PM | Updated - 23 Jul 2025, 01:49 PM

This Legendary Player Is On Verge Of Retirement Even Friendship With Coach Gautam Gambhir Will Not Be Able To Save His International Career 1

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम पर इस समय पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का दबदबा है। इंग्लैंड में युवा खिलाड़ियों की टीम को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आक्रामक खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साल की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अब इस साल एशिया कप 2025, अगले साल टी-20 विश्वकप और फिर साल 2027 में वनडे विश्वकप जीतने के लिए वो प्लान बना रहे हैं।

लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि टीम इंडिया का चैंपियन खिलाड़ी रहा है। लेकिन अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की कगार पर खड़ा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से दोस्ती भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से ड्रॉप होने से नहीं बचा पाएगी, ये कहा जाने लगा है। कौन है ये खिलाड़ी जानिए...?

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir को दिग्गज की सलाह नहीं चेतावनी, 'अभिमन्यु को सुदर्शन से पहले मौका दो नहीं तो पछताओगे'

Gautam Gambhir के खास का करियर हो सकता है खत्म!

This Legendary Player Is On Verge Of Retirement Even Friendship With Coach Gautam Gambhir Will Not Be Able To Save His International Career

भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में आईसीसी टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ऐसा रिपोर्ट्स और दिग्गजों के बयान से पता चल रहा है। हम जानते हैं कि 38 साल के रोहित शर्मा टी-20 के साथ ही टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं।

अब वो सिर्फ वनडे में खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया को इस साल कम ही वनडे मैच खेलने हैं। इसलिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की करीबी रोहित की फॉर्म पर काफी असर पड़ सकता है। हाल ही में इस बारें में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने भी बात की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 2027 अभी बहुत दूर है।

दोनों खिलाड़ी (रोहित शर्मा और विराट कोहली) अन्य फॉर्मेट नहीं खेल रहे। चाहे कितना भी जुनून हो या आप कितने बड़े खिलाड़ी हों, अगर आप लगातार क्रिकेट नहीं खेलते, तो खेल आगे बढ़ जाता है और आप पीछे रह जाते हैं। हमने देखा कि धोनी आईपीएल में खेल रहे हैं। पिछले तीन सालों में उनका प्रदर्शन पहले जैसे नहीं रहा, जब वो भारत के लिए लगातार खेलते थे।

क्यों रोहित शर्मा के करियर खत्म होने पर उठ रहे हैं सवाल?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आने वाले करियर को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। यहां पर हम आपको वो चुनिंदा फैक्ट्स बताते हैं, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि उनका करियर खत्म हो सकता है।

  • उम्र और फिटनेस- रोहित शर्मा इस समय 38 साल के हैं। वनडे विश्वकप खेलते समय वो 40 साल के होंगे। उनकी फिटनेस पर मौजूदा समय में भी काफी सवाल उठाए गए थे। तो ऐसे में उनके वजन से लेकर फिटनेस के चलते उनकी वापसी की राह मुश्किल दिख रही हैं।
  • लय और फॉर्म- हिटमैन के बल्ले से पिछले काफी समय से लंबे-लंबे समय के बाद रन निकल रहे हैं। अनियमित बल्लेबाजी के चलते कई बार वो टीम के लिए बोझ भी साबित हो जाते हैं। ऐसे में ये भी बड़ा सवाल है कि बिना लय में होते हुए उन्हें टीम में वापसी का मौका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी नहीं दे पाएंगे।
  • मैदान से दूरी- इस सब के बीच सबसे अहम कारण मैदान से दूरी है। दरअसल, भारतीय टीम को आने वाले समय में कम वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित शर्मा मैदान से दूर रहेंगे, जोकि खिलाड़ी के खेल पर असर डालने वाला है।

कैसा रहा है रोहित शर्मा का करियर ग्राफ

फॉर्मेट

मैच

रन

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

टेस्ट

63

4301

57.05

12

18

वनडे

273

11168

92.80

32

58

टी20

159

4231

140.89

5

32

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI में ये 5 नाम हो चुके हैं कंफर्म, 6 के लिए Gautam Gambhir की तलाश जारी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Rohit Sharma bcci cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर