टी नटराजन की तरह गुमनाम हो जाएगा ये खूंखार गेंदबाज, 22 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में वापसी के पड़ चुके हैं लाले

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपनी रफ्तारभरी गेंदों से कहर बरपाते हुए उन्होंने भारतीय फैंस के दिलों में जगह बनाई। जब उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई तो कहा जाने लगा कि वह टीम....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T Natarajan

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपनी रफ्तारभरी गेंदों से कहर बरपाते हुए उन्होंने भारतीय फैंस के दिलों में जगह बनाई। जब उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई तो कहा जाने लगा कि वह टीम के भविष्य के स्टार बन सकते हैं। लेकिन अब पिछले चार सालों से भारतीय चयनकर्ता टी नटराजन (T Natarajan) को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ अब भारत के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ भी होता नजर आ रहा है।

टी नटराजन की तरह गुमनाम हो जाएगा ये खूंखार गेंदबाज

T Natarajan

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया, जिसके बाद उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर अपनी जगह के लिए दावा पेश किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए कई शानदार स्पेल डाले। लेकिन इंजरी की वजह से टी नटराजन अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है। 

इस वजह से कट सकता है पत्ता

टी नटराजन (T. Natarajan) के टीम इंडिया से बाहर होने की वजह उनकी फिटनेस है। लगातार चोटिल होने की वजह से वह जगह नहीं पक्की कर सके। वहीं, अब ऐसा ही कुछ भारतीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के साथ होता नजर आ रहा है। आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें कई सीरीज से बाहर होना पड़ा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए भी मयंक यादव का चयन किया जाना था, लेकिन चोट के कारण वह उपलब्ध नहीं पाए। 

बल्लेबाजों पर कहर बरपाने की है क्षमता

इसमें कोई दोराय नहीं है कि 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव के पास विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की क्षमता है, लेकिन इंजरी की वजह उन्हें बार-बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ सकता है। जिसका असर उनके क्रिकेट करियर पर भी होगा। दरअसल, भारत के पास इस समय तेज गेंदबाजों की भरमार है। अगर मयंक यादव अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हैं तो चयनकर्ता उनकी जगह मोहसिन खान, आकाश मधवाल और यश दयाल जैसे खूंखार खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 3 वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम तैयार! शुभमन गिल होंगे कप्तान, रोहित-विराट को आराम

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल कप्तान, 3 खिलाड़ी का सरप्राइज डेब्यू, अफगानिस्तान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स!

team india indian cricket team T Natrajan Mayank Yadav