रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा भारत का ये सबसे बड़ा मैच विनर, अगरकर ने पहली फ्लाइट से भेजा ऑस्ट्रेलिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी चार मैचों के लिए 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने उनके साथ खूंखार खिलाड़ी को भेजने का फैसला कर लिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारतीय टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच के लिए पर्थ में जीत के लिए जंग लड़ रही है। 22 नवंबर से शुरू हुए इस मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आया है। वहीं, अब रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने का फैसला कर लिया है। इस बीच खबर है कि उनके साथ एक और खतरनाक खिलाड़ी भी टीम में शामिल होने जा रहा है, जिसे अजीत अगरकर कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजने वाले हैं।

रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा ये खिलाड़ी 

rohit sharma

22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करने के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बनाया। जसप्रीत बुमराह ने बतौर गेंदबाज और कप्तान उम्दा प्रदर्शन किया। इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ 34 वर्षीय खिलाड़ी अंतिम चार मैच के लिए एक और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाला है। उनकी वापसी से टीम इंडिया की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।

टीम इंडिया से जुड़ेगा ये धाकड़ खिलाड़ी 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई भी बल्कि तेज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) है। खबर है कि वह आखिरी चार मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ उनका भी ऑस्ट्रेलिया का टिकट कटवा सकते हैं।

मोहम्मद शमी की लगभग एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली। बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लंबा समय बिताने के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल 

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और अपनी दमदार वापसी का सबूत दिया। इस मैच में उनके हाथ कुल 7 विकेट लगी। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच के लिए तैयारियां शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4.... रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज पर आ गई ब्रायन लारा की आत्मा, 443 रन की तूफानी पारी खेल दुनिया के उड़ाए होश

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, शशांक-आशुतोष-अर्जुन को डेब्यू का मौका

Ajit Agarkar Mohammed Shami ind vs aus Rohit Sharma