बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 10 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ODI सीरीज, आराम करने का फैसला, शमी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के रोमांच की शुरुआत हो चुकी है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Border Gavaskar Trophy 2024-25 (3)

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के रोमांच की शुरुआत हो चुकी है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेलने वाली है, जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का हिस्सा रहे दस खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा रहे ये खिलाड़ी होंगे वनडे सीरीज से बाहर 

Border gavaskar trophy

ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का समापन जनवरी 2025 में होगा। अगले साल 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवां और आखिरी मैच खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। दोनों टीमें एक-दूसरे से तीन वनडे मैच में भिड़ेगी। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।  

IND vs ENG वनडे सीरीज से कट सकता है इन 10 खिलाड़ियों का पत्ता 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कुछ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसकी वजह से उन्हें आराम देने के लिए IND vs ENG वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है। इस कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का इंग्लैंड वनडे सीरीज से पत्ता कट सकता है।  

मोहम्मद शमी की होगी वापसी

गौरतलब है कि जहां इन दस खिलाड़ियों को IND vs ENG वनडे सीरीज से बाहर किए जाने की उम्मीद है तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इसमें मौका मिल सकता है। लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। ऐसे में उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए इस सीरीज में चुना जा सकता है।

IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर) ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुदलीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल। 

यह भी पढ़ें: ''क्यों कंगारुओं निकल गई हेकड़ी'', IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 7 बल्लेबाज किए आउट, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के 26 रन देखकर गौतम गंभीर ने बनाया मन, अब अगले 4 मैचों में करेंगे ओपन, इस नंबर पर खेलेंग रोहित

Virat Kohli jasprit bumrah Ind vs Eng Border-Gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-2025