पर्थ टेस्ट में भारत का बुरा हाल देख जय शाह ने बदला कप्तान, आनन-फानन में इस खिलाड़ी को भेजा ऑस्ट्रेलिया

Jay Shah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। इसके बाद तो आनन-फानन में जय शाह ने भारत से नया कप्तान ऑस्ट्रेलिया रवाना करने का फैसला किया है....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
jay shah

Jay Shah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर थे जिसके बाद बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन भारत के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। जिसके चलते जय शाह (Jay Shah) ने जल्दबाजी में टीम इंडिया के लिए नया कप्तान आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

पर्थ टेस्ट में भारत की बुरी कंडीशन देख ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए नए कप्तान 

rohit

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार पिता बने हैं और इसी वजह से वे अब तक टीम इंडिया (Team India) के साथ नहीं जुड़ सके हैं। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले है। खबरों की माने तो रोहित 24 नवंबर को पर्थ टेस्ट के बीच में ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

हालांकि वह दूसरे टेस्ट मैच में ही हिस्सा लेंगे लेकिन पहले टेस्ट के लिए हिटमैन का भारतीय टीम के साथ जुड़ना सकारात्मक होगा। खास तौर पर जसप्रीत बुमराह के लिए। क्योंकि विदेश में वह पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जय शाह (Jay Shah) और बीसीसीआई से बात कर पहले मैच में अनुपलब्ध होने की जानकारी दी थी।

एडिलेड टेस्ट में Rohit Sharma पर रहेंगी नजरें

पहले टेस्ट को मिस करने के बाद एडिलेड टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी की पूरी उम्मीदें है। वह सलामी बल्लेबाज के साथ कप्तान की भूमिका में होंगे। बल्लेबाज के तौर पर हिटमैन के लिए पिछले 5 टेस्ट कुछ खास नहीं रहे हैं। ऐसे में उनके लिए बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना भी जरूरी हो गया है। जय शाह (Jay Shah) को भी उम्मीद होगी कि, इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की करे।

पहली पारी में फ्लॉप हुआ भारतीय टॉप ऑर्डर

पर्थ टेस्ट की पहली पारी की बात करें तो पिछले कुछ मुकाबलों की तरह ही इस बार भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में 5 रनों के स्कोर पर लगा। वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (Virat Kohli) भी 12 गेंदों में 5 रन ही बना सके। जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही ढेर हो गई।

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल के 26 रन देखकर गौतम गंभीर ने बनाया मन, अब अगले 4 मैचों में करेंगे ओपन, इस नंबर पर खेलेंग रोहित

jay shah border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma