Brian Lara: वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है, जब भी उनका नाम जुबान पर आता है तो सबसे पहले 2 रिकॉर्ड सबके दिमाग में आते हैं। पहला रिकॉर्ड 1994 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 501 रन बनाने का है। दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट में 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी नाबाद 400 रनों की पारी है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लारा से भी बड़ी पारी एक और बल्लेबाज ने खेली। वह भारतीय बल्लेबाज थे। अब ये कौन है, चलिए आपको बताते हैं?
ये भारतीय बल्लेबाज Brian Lara से भी ज्यादा कर चुका है बड़ा स्कोर
आपको बता दें कि ब्रायन लारा (Brian Lara) ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 401 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जो उनसे भी बड़ी पारी खेल चुका है। ये पारी 443 रनों की थी। इस पारी को खेलने वाले बल्लेबाज का नाम भाऊसाहेब निंबालकर है, जिन्होंने आजादी के एक साल बाद यानी 1948 में काठियावाड़ के खिलाफ खेला था। उन्होंने नाबाद 443 रनों की ये पारी खेली थी। उनकी ये पारी रणजी में खेली गई सबसे बड़ी पारी थी।
भाऊसाहेब निंबालकर की 443 रनों की पारी है इतिहास के पन्नों पर दर्ज
भाऊसाहेब निंबालकर ने काठियावाड़ के खिलाफ दूसरी पारी में 494 गेंदों का सामना करते हुए 443 रन बनाए। उनकी पारी में 49 चौके और 1 छक्का था। आंकड़े बताते हैं कि वो पारी कितनी लंबी थी। उनकी और ब्रायन लारा (Brian Lara) की पारी में बस इतना फर्क था कि लारा की पारी अंतरराष्ट्रीय थी जबकि निंबालकर ने घरेलू में खेलते हुए ये कारनामा किया था। हालांकि, इतनी अच्छी पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज को कभी टीम इंडिया में डेब्यू तक का मौका नहीं मिला।
टीम इंडिया के लिए कभी डेब्यू नहीं किया
निंबालकर को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। उनका क्रिकेट करियर फर्स्ट क्लास तक ही सीमित रहा। उन्होंने कुल 80 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 118 पारियों में 4841 रन बनाए। जबकि 443 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं 12 शतक और 22 अर्धशतक भी ठोके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 58 विकेट भी हैं।
ये भी पढ़िए: पर्थ के बीच गौतम गंभीर ने किया एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, पहले मैच के इन 3 विलेन को किया बाहर