IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। ये वही पर्थ है, जो कई यादगार मुकाबलों का गवाह बना है। इस मैदान पर दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपने करियर की सबसे यादगार पारियां खेली। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं मार्श, जिन्होंने पर्थ में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्योफ मार्श ने खेली थी ऐतिहासिक पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के बीच एक ऐसी यादगार पारी की यात ताजा हो गई है जो 15 दिसंबर, 1989 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर खेली गई थी। इस मुकाबले की पहली पारी में ज्योफ मार्श (Jeoff Marsh) ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। इस पारी में उन्होंने 53 चौके और 2 छक्कों की मदद से 545 गेंदों में 355 रन बनाते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था। उनकी ये पारी आज भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट की सबसे यादगार और ऐतिहासिक पारियों में एक गिनी जाती है।
कैसा रहा था मैच का हाल?
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 565 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 366 रनों पर सिमट गई। इसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन मिला।
अपनी दूसरी पारी में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए, जिसके चलते ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब इस पारी की इसलिए भी हम चर्चा कर रहे हैं क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में ही पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जिसकी दूसरी इनिंग में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है, और एक बार फिर कुछ नया चमत्कार देखने को मिल सकता है।
ज्योफ मार्श के करियर पर एक नजर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के पिता ज्योफ मार्श को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। मार्श ने 50 टेस्ट,117 वनडे और 184 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2854, 4357 और 11760 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मार्श के नाम 33 शतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त