These 5 teams including RCB Mumbai Indians have hit the most number of sixes in an one ipl match
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL: आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. लीग का आठवां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें SRH टीम ने 31 रन से जीत हासिल की. इस आईपीएल मैच में बल्लेबाजों का खूब दबदबा देखने को मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजों ने गेंद को हिट करना जारी रखा है. सिंगल और डबल से ज्यादा बाउंड्री देखने को मिली. खासकर छक्को की तो जैसे झड़ी ही लग गई थी. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जैसे शर्त लगा रखी थी कि कौन सी टीम की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़े जाएंगे. हम अपने इस लेख में ऐसी ही 5 टीमों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के ठोके..

इन पांच टीमों ने एक IPL मैच सबसे ज्यादा छक्के लगाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अगर आईपीएल (IPL) में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम की बात करें तो इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम जरूर होगा. क्योंकि आरसीबी ने तीन बार एक ही मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, आपको बता दें कि आरसीबी ने 2013 सीजन में एक मैच में 21 छक्के लगाए थे. उन्होंने ये कारनामा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया. फिर 2015 में भी बेंगलुरु ने ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 छक्के लगाए हैं. इसके बाद 2016 में आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ 20 छक्के लगाए. यानी कुल मिलाकर तीन बार बैंगलोर की टीम ने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा अपने नाम किया है.

दिल्ली कैपिटल्स

आरसीसीबी के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल (IPL) 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी दिल्ली ने नवगठित टीम गुजरात लायनेस के खिलाफ 20 छक्के लगाए थे। मालूम हो कि गुजरात की यह टीम आईपीएल में सिर्फ दो बार खेली थी. इसके बाद यह टीम लीग से बाहर हो गई. आपको बता दें कि गुजरात लायंस के पास पुणे सुपर जाइंट्स भी थी. लेकिन ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse