/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/bt13fWHV2IGQKQdhnqvG.png)
इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैच की टी20 सीरीज का टीम इंडिया (Team India) आखिरी मुकाबला रविवार को खेलेगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी करीब छह महीने तक कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगे। अगस्त में भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना होगा।
दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। उनके अलावा चार और खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि बांग्लादेश टी20 के लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है?
अक्षर पटेल को मिल सकती है कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) को इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन ही टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का सामने आ रहा है। सिलेक्टर्स उन्हें ड्रॉप कर अक्षर पटेल को कप्तानी के लिए आजमा सकते हैं। बता दें कि उन्हें इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम के उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। अक्षर पटेल ने 20 ओवर के क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
सूर्यकुमार यादव के अलावा इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम इंडिया (Team India) के चार और खिलाड़ियों को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया जा सकता है। हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दरअसल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए चयन होगा। यह श्रृंखला इसी साल जून-अगस्त में खेली जानी है। ऐसे में इन तीनों बल्लेबाजों को आराम दे सकते हैं। वहीं, बात की जाए हार्दिक पंड्या की तो उनकी जगह युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का चयन हो सकता है।
मोहम्मद सिराज की हो सकती है वापसी
भारतीय चयनकर्ता मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम (Team India) में बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। लिहाजा, वह इस श्रृंखला के जरिए वापसी कर सकते हैं। उनके अलावा संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे धाकड़ खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
भारत की संभावित टीम:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4.... हैरी ब्रूक का तांडव, खेल डाली 317 रन की ताबड़तोड़ पारी, जड़ी 32 बाउंड्री
यह भी पढ़ें: इस वजह से ICC ने नहीं किया एक भी भारतीय खिलाड़ी को 'आईसीसी वनडे ऑफ़ द ईयर' टीम में शामिल, हुआ बड़ा खुलासा