इस वजह से ICC ने नहीं किया एक भी भारतीय खिलाड़ी को 'आईसीसी वनडे ऑफ़ द ईयर' टीम में शामिल, हुआ बड़ा खुलासा
Published - 26 Jan 2025, 08:16 AM

Table of Contents
ICC: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वनडे ऑफ द ईयर (ODI Of The Year 2024) टीम की घोषणा की। इस दौरान ICC ने 11 खिलाड़ियों का चयन किया। लेकिन 12 खिलाड़ियों में से किसी में भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था। इससे भारतीय प्रशंसक जरूर हैरान हुए होंगे। लेकिन अब यह बात सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस दौरान किसी भी भारतीय खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ टीम में मौका क्यों नहीं दिया।
ICC वनडे ऑफ द ईयर टीम में इस वजह से एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
आईसीसी (ICC) ODI टीम ऑफ द ईयर 2024 में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस आईसीसी टीम में सबसे ज्यादा 4 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तीन अफगानी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसलिए वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को रखा गया है। श्रीलंका के एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है।
कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं
आईसीसी (ICC) ने 2024 में वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया है। 2023 वनडे विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने सिर्फ़ 2 वनडे सीरीज़ खेली हैं। आपको बता दें कि भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ एक वनडे सीरीज़ खेली थी। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ़ एक वनडे सीरीज़ खेली, इसलिए कहा जा रहा है कि इस टीम में टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम से किसी भी खिलाड़ी के नदारद होने पर थोड़ी नाराज़गी और हैरानी अभी भी जताई जा रही है।
ऐसी है ICC की ओर से चुनी गई वनडे ऑ द ईयर 2024 की टीम
चारिथ असलांका (कप्तान), सैम अय्यूब, रहमानुल्लाह गुरुबाज, पथुम निस्सानका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अली ग़ज़नफ़र।
Tagged:
team india icc International cricket council