IPL 2025 से पहले हर जगह फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों खिलाड़ियों के बाद RCB के जान में जान, इस बल्लेबाज ने तबाही मचाकर जड़े 92 रन

Published - 26 Jan 2025, 04:22 AM

RCB , Rajat Patidar ,  ranji trophy
RCB , Rajat Patidar , ranji trophy

RCB: आईपीएल 2025 के लिए इस समय सभी क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस बार आईपीएल ऑक्शन में खूब पैसा बरसा। ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन अब आरसीबी को एक कोहिनूर मिल गया है और यह खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कई सालों का ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकता है। ऐसा इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है, जब उसने 92 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

RCB के इस खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा

Rajat Patidar ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 159 रन
Rajat Patidar ने हरियाणा के खिलाफ बनाए 159 रन Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 11 करोड़ रुपये खर्च कर एक खिलाड़ी को रिटेन किया था। इसलिए उन्होंने साबित कर दिया है कि यह खिलाड़ी टीम को जरूर फायदा पहुंचाएगा। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार है। रजत ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए अपने बल्ले से एक और शानदार पारी खेली।

हालांकि वह रजत शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 142 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। रजत ने इस पारी के दौरान 11 चौके लगाए।

रजत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बनाए 92 रन

अगर रजत इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इस फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहे तो आरसीबी (RCB) रजत ट्रॉफी हासिल कर सकती है। रजत का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है, जब आरसीबी के दूसरे प्लेयर का हालिया परफॉरमेंस कुछ अच्छा नहीं देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो इंग्लैंड के तीन प्लेयर को बेंगलुरू ने खरीदा था। लेकिन तीनों का ही परफॉरमेंस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब देखने को मिला। लेकिन रजत के परफॉरमेंस जरूर बेंगलुरू के चाहने वालों तसली दी होगी।

घरेलू क्रिकेट में रजत पाटीदार का बल्ला चल रहा

गोरतलब हो कि आरसीबी (RCB) के रजत पाटीदार का बल्ला सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रहा है। रजत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 9 पारियों में 61.14 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। इसके बाद विजय हजारे में भी उन्होंने बढ़िया। बंगाल के खिलाफ रजत की नाबाद 132 रनों की पारी की काफी चर्चा हुई थी। रजत का अच्छा प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में भी जारी है।

ये भी पढ़िए : इंग्लैंड दौरे पर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने को तैयार रोहित शर्मा का छोटा भाई, रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, मौका देने को मजबूर गंभीर


Tagged:

Rajat Patidar Ranji trophy RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.