Harry Brook: इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां वह मेजबान के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही है। टी20 सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। खासकर बल्लेबाजी में इंग्लिश टीम फ्लॉप खेल दिखा रही है। लेकिन कुछ समय पहले पाकिस्तान दौरे पर इसी इंग्लिश टीम का टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। इसमें हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने बहुत ही खतरनाक प्रदर्शन किया था। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Harry Brook ने जड़े 32 चौके
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/43EYquzfbBhdJkKWNjmK.jpg)
दरअसल, हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान के मशहूर मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसी मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान में तिहरा शतक जड़ा था और मुल्तान के सुल्तान का खिताब जीता था। 20 साल बाद 10 अक्टूबर 2024 को ब्रूक ने अब यह खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 322 रनों की मदद से 317 रनों की पारी खेली। आउट होने से पहले ब्रूक ने 3 छक्के और 29 चौके लगाए। यानी कुल्लू में उन्होंने 32 चौके लगाए
युवा बल्लेबाज ने मचाया कहर
हैरी ब्रूक (Harry Brook) टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक से पहले जो रूट भी 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रन बनाकर आउट हुए थे। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने कहर बरपाया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। ब्रूक और जो रूट की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 823 रन बनाए।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/LBbtsEIf0hzdWqXzzpmW.png)
यह उपलब्धि हासिल करने वाले ब्रूक दुनिया के पांचवें बल्लेबाज
हैरी ब्रूक (Harry Brook) पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 1958 में नाबाद 365 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 2019 में नाबाद 335 रन बनाए थे। 1998 में पेशावर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने नाबाद 324 रन बनाए थे, जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 309 रन बनाए थे। वीरू ने 2004 में मुल्तान में यह कारनामा किया था।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 से पहले हर जगह फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों खिलाड़ियों के बाद RCB के जान में जान, इस बल्लेबाज ने तबाही मचाकर जड़े 92 रन