IPL 2025 में ये 4 टीमें हैं चैंपियन बनने की असली दावेदार, लिस्ट में RCB-CSK का नाम दूर-दूर तक नहीं

Published - 09 Mar 2025, 10:07 AM | Updated - 09 Mar 2025, 10:23 AM

IPL 2025 top 4 team

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। मेगा ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजियों ने फुल प्लानिंग करके दांव लगाकर धाकड़ खिलाड़ियों की स्क्वॉड तैयार कर ली है। ऑक्शन के बाद से सभी टीमों का आंकलन जारी है। कप्तान और खिलाड़ियों को देखते हुए ये टीमों के टॉप-4 में जगह बनाने की बात कही जा रही है। चारों टीम चैंपियन बनने की दावेदारी भी पेश कर रही हैं। फैंस को जानकर हैरानी होगी कि उनके फेवरेट महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके और विराट कोहली की आरसीबी का इस बार प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। कौन सी 4 टीमें प्ले-ऑफ की रेस में आसानी से होगी शामिल? जानिए इस पोस्ट में...

मुंबई इंडियंस

IPL 2025 top 4 team (1)

आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए सबसे खराब साल रहा है। पहले कप्तान विवाद और फिर ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों के बीच अनबन की खूब खबरें चर्चा में थीं। माना जा रहा था कि फ्रैंचाइजी रोहित शर्मा को रिलीज कर देगी। फैंस तो टीम से नाराज थे, उसपर मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे की जगह हासिल की थी। मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में सिर्फ 4 में जीत मिली थी। लेकिन इस बार फ्रैंचाइजी पूरे दम से वापसी करने के प्लान में है। मुंबई इंडियंस ने साफ कर दिया है कि वो इस बार न सिर्फ वापसी करेंगे, बल्कि अपने 6वें खिताब की भी दावेदारी पेश करेंगे। मुंबई इंडियंस के आत्मविश्वास को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस इस बार टॉप-4 में आसानी से जगह बना लेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2025 top 4 team (2)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से पूरी ताकत से टूर्नामेंट में जीत के लिए तैयार है। बीते आईपीएल 2024 में टीम को फाइनल में केकेआर से 57 गेंदें बाकी रहते पूरे 8 विकेट से फाइनल मैच गवाना पड़ा था। फाइनल मैच में टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही डबल डिजिट रन तक पहुंच सके थे। लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में काव्या मारन की एसआरएच ने धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। पैट कमिंस की कप्तानी में एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद खिताब की दावेदारी पेश करेगी। टीम का प्ले-ऑफ में जगह बनाना लगभग तय है।

पंजाब किंग्स

IPL 2025 top 4 team (3)

पंजाब किंग्स अपने पहले आईपीएल खिताब के इंतजार में है। इस बार फ्रैंचाइजी ने डिफैंडिंग टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑक्शन में बड़ी रकम के साथ खरीदा है। पंजाब का रिकॉर्ड प्ले-ऑफ में पहुंचने के मामले में बेहद खराब रहा है। टीम ने सिर्फ दो बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। जिसमें साल 2014 में एकमात्र फाइनल खेलने का मौका मिला। तब केकेआर ने पंजाब के खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया था। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने का जिम्मा फ्रैंचाइजी ने केकेआर के ही पूर्व ट्रॉफी विनर कप्तान को थमाया है। टीम और कप्तान को देखकर ये कहा जा सकता है कि पंजाब किंग्स आईपीएल (IPL 2025) में इस बार प्ले-ऑफ तक का सफर जरुर करने वाली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2025 top 4 team (4)

केकेआर ने हाल ही में आईपीएल (IPL 2025) में टीम की जिम्मेदारी अजिंक्या रहाणे को सौंपी है। केकेआर टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही टीम का इतिहास भी बेहद शानदार रहा है। तीन बार ट्रॉफी अपने नाम करने वाली केकेआर प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना लेगी। वहीं, टीम ने फाइनल में पहुंचकर सिर्फ एक बार ही मुकाबला गवाया है। ऐसे में टीम बैक-टू-बैक खिताब जीतने की दावेदारी भी पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें- कप्तान बनने का शुभमन गिल का टूटा सपना, नाक के नीचे से कोई और ले गया रोहित शर्मा की गद्दी

ये भी पढ़ें- 3-5 नहीं बल्कि ICC प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाने के दावेदार हैं ये 10 खिलाड़ी, लिस्ट में 4 भारतीयों का नाम शामिल

Tagged:

Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad PUNJAB KINGS Mumbai Indians IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.