Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को उनकी गद्दी का असली वारिस माना जा रहा है। क्योंकि वह इस समय भारत के उपकप्तान की भूमिका में हैं। यही वजह है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन दो खिलाड़ी गिल के सपनों पर पानी फेर सकते हैं। क्योंकि कोच और चयनकर्ता कप्तानी के लिए दो अन्य खिलाड़ियों पर भी विचार कर रहे हैं। यही वजह है कि गिल की जगह किसी और को जिम्मेदारी मिल सकती है। अब किसे मिल सकती है यह जिम्मेदारी। आइए आपको बताते हैं...?
इन दो खिलाड़ियों ने कप्तानी के लिए Shubman Gill का पत्ता काटा!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/KKmhGLbOTq4iMs7NvBRI.png)
दरअसल, रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। पिछले कुछ समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। क्योंकि बीसीसीआई हार्दिक की कप्तानी देख चुका है। साथ ही वह टीम में अपना योगदान बखूबी देते हैं। शुभमन गिल को लेकर संदेह यह है कि वह शानदार तो हैं लेकिन परिपक्व नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक को कप्तान बनाकर उन्हें तैयार कर सकता है। इसके अलावा एक और खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा चल रही है।
हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर भी कप्तानी के विकल्प
शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई कप्तानी दे सकता है। क्योंकि वनडे में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है। यही वजह है कि उनके नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। मालूम हो कि पिछले साल बीसीसीआई ने अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था क्योंकि वे घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने फिर से शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई उन्हें फिर से कॉन्ट्रैक्ट दे सकता है। अगर ऐसा हुआ तो अय्यर भी कप्तानी के लिए विकल्प बन जाएंगे।
टेस्ट में वापसी कर सकते हैं अय्यर
इस बात की पूरी संभावना है कि श्रेयस अय्यर वनडे के बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। अगर वे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चयनकर्ता उन्हें कप्तानी देने के बारे में जरूर सोच सकते हैं।
ये भी पढ़िए : वनडे ही नहीं टेस्ट से भी रोहित शर्मा लेने जा रहे हैं संन्यास!, गिल-पंत-जस्सी नहीं बल्कि कप्तान की गद्दी संभालेगा ये बल्लेबाज