वनडे ही नहीं टेस्ट से भी रोहित शर्मा लेने जा रहे हैं संन्यास!, गिल-पंत-जस्सी नहीं बल्कि कप्तान की गद्दी संभालेगा ये बल्लेबाज
Published - 09 Mar 2025, 06:05 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रोहित शर्मा के करियर का आखिरी मैच होने जा रहा है। हालांकि अभी तक उनके संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उनकी उम्र और बाकी तमाम चीजों को देखते हुए फैंस ने कहीं न कहीं उनके संन्यास को मन में बैठा लिया है। पिछले साल ही उन्होंने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब वो जल्द ही बाकी दो फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत की कमान कौन संभाल सकता है। आइए इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म टेस्ट में भी बहुत अच्छा नहीं है। ऐसे में वो वनडे के साथ टेस्ट को भी अलविदा कह सकते हैं। अगर वो संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए कई दावेदार हैं। एक खिलाड़ी उनकी जगह बिल्कुल फिट बैठता है। आपको बता दें कि शुभमन गिल अगले कप्तान बन सकते हैं क्योंकि वह उपकप्तान हैं। जसप्रीत बुमराह टेस्ट में कप्तान हो सकते हैं। लेकिन पुराने भारत के इतिहास को देखें तो ऐसा कम ही हुआ है कि हर फॉर्मेट का अलग कप्तान हो। इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि टेस्ट और वनडे का कप्तान एक ही खिलाड़ी बन जाए। फिलहाल श्रेयस अय्यर कप्तानी की भूमिका में फिट नजर आ रहे हैं।
श्रेयस बन सकते हैं कप्तान
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह फिलहाल कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं हैं क्योंकि गिल अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है और उसमें कोई शक नहीं है। लेकिन वह अभी परिपक्व नहीं हुए हैं। इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर ज्यादा दिक्कतें हैं। पता चला है कि वह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इतना ही नहीं इससे पहले भी वह चोट के कारण एक साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी देना सही फैसला नहीं होगा। यही वजह है किरोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे।
अय्यर का हालिया प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे क्योंकि उनके पास नेतृत्व का अनुभव भी है। उन्होंने आईपीएल जीता है, मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाई है और विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी की है। इसके अलावा जब से वे टीम इंडिया में वापस आए हैं, उनका खेलने का तरीका बेहतरीन हो गया है। वे लगातार रन बना रहे हैं। उनके हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो पिछले चार मैचों में उन्होंने 48 की औसत से 2 अर्धशतकों के साथ 195 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए: 6,6,6,4,4,4,4...., चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में ट्रेविस हेड अवतार, महज 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
Tagged:
team india shubman gill shreyas iyer Rohit Sharma