6,6,6,4,4,4,4...., चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में ट्रेविस हेड अवतार, महज 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने किया है। उन्होंने आतिशी अंदाज में रन बनाए हैं। उन्होंने महज 61 गेंदों पर शतक ठोककर यह पारी खेली।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Cheteshwar Pujara ,    syed mushtaq ali , Travis Head

Cheteshwar Pujara: ट्रैविस हेड एक आतिशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार आतिशी अंदाज में रन बनाए हैं। वह अपनी आतिशी फॉर्म से किसी भी गेंदबाज की लाइन लेंथ बिगाड़ देते हैं। अब कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने किया है। उन्होंने आतिशी अंदाज में रन बनाए हैं। उन्होंने महज 61 गेंदों पर शतक ठोककर यह पारी खेली। अब चलिए आपको बताए उन्होंने ये रन कहा बनाए 

Cheteshwar Pujara का बल्ले से आतिशी प्रदर्शन

  Cheteshwar Pujara , Ajinkya Rahane , KL Rahul , Virat Kohli'

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है, जो धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही, वह अपने मजबूत डिफेंस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन 2019 में उन्होंने अपने बारे में इस सोच को पूरी तरह से बदल दिया, जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली मैच में रेलवे के खिलाफ महज 61 गेंदों पर 100 रन बनाए। बेशक, इस मैच में सौराष्ट्र को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पुजारा की पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी के हुनर ​​के लिए जाने जाते हैं।

 पुजारा ने खेली शतकीय पारी

चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने रेलवे के खिलाफ 61 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 गंगन चुंबी छक्का लगाया। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी 46 रनों की पारी खेली। लेकिन पुजारा के शतक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इन दोनों की बदौलत सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। जवाब में रेलवे ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। नतीजतन सौराष्ट्र को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा रहा है अब तक का उनका टी20 करियर

चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से 1556 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 शुरू होने से पहले आधी हुई RCB की ताकत, अब टीम का सबसे खूंखार खिलाड़ी ने वापस लिया नाम

cheteshwar pujara Travis Head Syed Mushtaq Ali Trophy